Dholpur: धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पुलिस थाना बसेड़ी पर हुई सीएलजी मीटिंग, इन विषयों पर की गई चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1458838

Dholpur: धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पुलिस थाना बसेड़ी पर हुई सीएलजी मीटिंग, इन विषयों पर की गई चर्चा

धौलपुर जिले के बसेड़ी में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पुलिस थाना बसेड़ी पर सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान सभी सदस्यों से क्षेत्र में होने वाले अपराधों को रोकने को लेकर चर्चा की.
इस दौरान धौर्र के पूर्व सरपंच लल्लू सिंह परमार ने कहा कि धौर्र में पुलिस चौकी के भवन का निर्माण कराया जाए.

 

Dholpur: धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पुलिस थाना बसेड़ी पर हुई सीएलजी मीटिंग, इन विषयों पर की गई चर्चा

Basedi, CLG meeting: धौलपुर जिले के बसेड़ी में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पुलिस थाना बसेड़ी पर सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान सभी सदस्यों से क्षेत्र में होने वाले अपराधों को रोकने को लेकर चर्चा की.
इस दौरान धौर्र के पूर्व सरपंच लल्लू सिंह परमार ने कहा कि धौर्र में पुलिस चौकी के भवन का निर्माण कराया जाए, 

जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा शीघ्र ही भवन निर्माण करने का आश्वासन दिया गया. उदयभान सिंह द्वारा भारली चंदूपुरा के पास पुलिस चौकी खोलने की मांग की गई. महेश सिंह परमार द्वारा नगरपालिका से सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात रखी गई, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी दुकानदार सामूहिक रूप से दुकानों के आसपास गली के कॉर्नर पर या खंभों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं.

सुरेशचंद गोयल द्वारा बाजार में हो रहे अतिक्रमण को लेकर बात रखी. इस मौके पर सीओ सरमथुरा सुरेशचंद, थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह, अशोक गर्ग, लल्लू सिंह परमार, भानूप्रताप सिंह, लोकेंद्र सिंह, रवि गोयल दौपुरा वाले,असलम पठान, सदीप सिंह परमार, रवि मित्तल धुर्वेंद्र सिंह खिडौरा, कैलाश चंद गोयल, कैलाश चंद अग्रवाल, ओमप्रकाश गर्ग, सहित कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे.

Reporter- Bhanu Sharma

ये भी पढ़ें- 26/11 के 14 साल, यदि गोविलकर एक सेकंड की भी देरी करते तो वो मढ़ देते 'हिंदू आतंकवाद' की झूठी कहानी

 

Trending news