Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दौसा में जगह-जगह राहुल गांधी गो बैक के लगे स्लोगन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1484867

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दौसा में जगह-जगह राहुल गांधी गो बैक के लगे स्लोगन

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दौसा पहुंचने से पहले राहुल गांधी गो बैक के स्लोगन लगने से हड़कंप मच गया है. आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दलितों और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में दौसा शहर की सड़कों पर ये स्लोगन लगाए हैं. 

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दौसा में जगह-जगह राहुल गांधी गो बैक के लगे स्लोगन

Dausa News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में 10वां दिन है. वही सवाई माधोपुर जिले में तीसरा और अंतिम दिन है. यात्रा आज दोपहर बाद दौसा जिले में प्रवेश कर जाएगी. सवाई माधोपुर जिले के दहलोत गांव में रात्रि विश्राम करने के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कारंवा आज अलसुबह अगले पड़ाव के लिए रवाना हुआ. आज यात्रा करीब 25 किलोमीटर का सफर तय करेगी. यात्रा का अगला पड़ाव सवाई माधोपुर जिले के टोंड गांव में है. जहां यात्रा का लंच ब्रेक है. लंच ब्रेक के बाद टोंड से यात्रा दोपहर बाद फिर रवाना होगी जो दौसा जिले में प्रवेश कर जायेगी.

यात्रा का रात्रि विश्राम आज दौसा जिले में रहेगा. यात्रा में राहुल गांधी के साथ ,जयराम रमेश ,गोविंद सिंह डोटासरा ,सचिन पायलेट, अशोक गहलोत ,प्रताप सिंह खाचरियावास ,महेंद्रजीत सिंह मालवीय सहित तमाम कांग्रेसी नेता शामिल है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हजारों की संख्या में लोग साथ चल रहे है. यात्रा का कांरवा भारी सुरक्षा के बीच लगातार आगे बढ़ रहा है. 

लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के दौसा पहुंचने से पहले राहुल गांधी गो बैक के स्लोगन लगने से हड़कंप मच गया है. आजाद समाज पार्टी (ASP) और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दलितों और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में दौसा शहर की सड़कों पर ये स्लोगन लगाए हैं. इन स्लोगन में कार्तिक भील, जितेंद्र मेघवाल, इंद्र कुमार मेघवाल और ओमप्रकाश रैगर परिवार को न्याय देने की गुहार लगाई है. 

राहुल गांधी गो बैक के स्लोगन का पता चलते ही लालसोट रोड़ पुलिया की नीचे आनन-फानन में पेंटिंग करवाई जा रही है, लेकिन शहर की मुख्य सड़क जहां से राहुल गांधी आगरा रोड के लिए जाएंगे वहां अभी भी कई जगह स्लोगन लिखे हुए हैं. 

दौसा शहर में राहुल गांधी गो बैक के लिखे स्लोगन के बाद दौसा पुलिस प्रशासन हरकत में आया और प्रकरण से जुड़े भीम आर्मी के दो सदस्यों को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों में नरेश मीरवाल और प्रशांत बैरवा है, जो भीम आर्मी के पदाधिकारी बताए जा रहे हैं.  

दौसा कोतवाली पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पिछले दिनों राजस्थान में अलग-अलग जगह हुई दलितों को लेकर घटनाओं के प्रति गुस्सा जताते हुए और कार्रवाई की मांग को लेकर यह स्लोगन लिखे गए हैं. अब इस मामले के पीछे सच क्या है, इसकी पुलिस जांच कर रही है. 

आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज सायंकाल दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी और 19 दिसंबर को दौसा जिले से अलवर जिले में पहुंचेगी. ऐसे में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के नेता भी पैनी नजर गड़ाए हुए हैं. 

Reporter- Laxmi Sharma

Trending news