सरकारी योजनाओं के लाभ से किसी वजह से वंचित रहे लोगों के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत लग रहे फॉलोअप मेगा शिविर काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं.
Trending Photos
Sujangarh: सरकारी योजनाओं के लाभ से किसी वजह से वंचित रहे लोगों के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत लग रहे फॉलोअप मेगा शिविर काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं. शिविर एक परित्यक्ता महिला को बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ-साथ सरकार की कई योजनाओं का लाभ एक साथ मिला. महिला के लिए यह अनुभव अत्यंत राहत देने वाला रहा.
डूंगरास आथूणा निवासी सावित्री ने बताया कि जब उसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत बीदासर में लगने वाले फॉलोअप मेगा शिविर की जानकारी मिली तो वह शिविर में उपस्थित हुई और हेल्प डेस्क पर पंजीकरण करवाकर अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर प्रभारी एसडीएम श्योराम वर्मा के समक्ष आवेदन किया.
एसडीएम श्योराम वर्मा को दस्तावेज और पूछताछ से मालूम हुआ कि उसके दस्तावेज ढाणी स्वामियान के हैं, जबकि बच्चे का जन्म स्थल डूंगरास आथूणा में हुआ है तो उन्हें इस बारे में जानकारी प्राप्त की. सावित्री ने बताया कि उसका पति उससे मारपीट करता था, जिसके चलते वह करीब चार वर्ष से अपने पीहर डूंगरास आथूणा में आकर रह रही है. इस पर शिविर प्रभारी ने उसे परित्यक्ता पेंशन, पालनहार पेंशन और दिव्यांग पेंशन की जानकारी दी और आवेदन करवाए. शिविर प्रभारी ने मौके पर ही समस्त दस्तावेज और जांच प्रक्रिया पूर्ण कर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, उसका परित्यक्ता प्रमाण पत्र और बच्चे का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाया.
साथ ही परित्यक्ता पेंशन और दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन करवाया. एसडीएम ने बताया कि जन आधार में अपडेशन के बाद उसकी परित्यक्ता पेंशन स्वीकृत हो सकेगी और उसके बाद पालनहार योजना का लाभ भी उसे मिल सकेगा. सावित्री के सभी काम एक साथ होने से वह खुशी से गदगद हो गई, उसे योजनाओं की जानकारी भी शिविर में ही मिली थी. शिविर प्रभारी एसडीएम श्योराम वर्मा की संवेदनशीलता के चलते अन्य अधिकारियों को भी संवेदनशीलतापूर्वक कार्य करना पड़ा और सावित्री को लाभ मिलना शुरू हुआ. उसने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शिविर आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर प्रत्येक वर्ष लगने चाहिए.
Reporter: Gopal Kanwar
यह भी पढ़ें - सुजानगढ़ में चिकित्सा विभाग की टीम ने दी दबिश, झोला छाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें