चूरू में लामबंद हुए LIC एजेंट, 25 मांगों को लेकर धरने पर बैठे, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1337541

चूरू में लामबंद हुए LIC एजेंट, 25 मांगों को लेकर धरने पर बैठे, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Churu: चूरू में LIC एजेंट लामबंद हो गए हैं, एजेंट 25 मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं साथ ही उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

चूरू में लामबंद हुए LIC एजेंट, 25 मांगों को लेकर धरने पर बैठे, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Churu: चूरू के सरदारशहर में 25 सूत्रीय मांगों को लेकर एलआईसी एजेंट लामबंद हो कर धरने पर बैठ गए हैं, साथ ही मांग नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी. सरदारशहर तहसील क्षेत्र के एलआईसी बीमा कार्यालय पर एलआईसी एजेंटों की ओर से सोमवार को 25 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यों का बहिष्कार कर एलआईसी कार्यालय में धरना देते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
संगठन के अध्यक्ष जगदीशसिंह राठौड़ के नेतृत्व में धरने पर बैठे एलआईसी एजेंटों ने कहा मांग नहीं मानने तक धरना जारी रहेगा. एलआईसी के शाखा प्रबंधक बनवारीलाल राठी को ज्ञापन देकर समाधान की भी मांग की.

एलआईसी एजेंट प्रहलादराय पारीक ने बताया कि एलआईसी के उच्च अधिकारियों तक हमने बार-बार हमारी मांगों को लेकर ध्यान आकर्षित करवाया. लेकिन हमारी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया. जिससे मजबूर होकर हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है. हमारी मांगों में मुख्य मांग पॉलिसी धारकों का बोनस बढ़ाने सहित 25 सूत्रीय मांग हमारे द्वारा समय-समय पर उच्च अधिकारियों से निवेदन कर हमारी जायज मांगों की ओर ध्यान आकर्षित करवाया है. लेकिन हमारी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. जब तक हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

एलआईसी कार्यालय पर एलआईसी एजेंटों ने सरकार व एलआईसी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. धरने पर जगदीशसिंह राठौड, विकाश बोथरा, सुरेशकुमार शर्मा, किशनलाल डूडी, प्रहलादराय पारीक, रामकिशन पारीक, ओमप्रकाश पारीक, नेमीचंद पारीक, कालूराम मेघवाल, पवन प्रजापत, शिवकरण जोशी, विजय चिंडालिया, पवन पेडीवाल, राजेन्द्र बारकेसा, गौरीशंकर पारीक, मो. सलीम नोमानी, सत्यनारायण पारीक, रजनी खंडेलवाल, तिलोकचंद शर्मा आदि ने धरना देकर प्रदर्शन करते हुए मांगों के समाधान की मांग की.

Reporter- Gopal Kanwar

 चूरू जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-  राजस्थान में सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले की ये तस्वीरें, शक्तिप्रदर्शन के क्या है सियासी मायने

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले बड़ा झटका, कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर 25 नेताओं ने किया AAP ज्वाइन

Trending news