Rajasthan News: राजेंद्र राठौड़ के लिए सिर चढ़कर दीवानगी! राजस्थान में यहां युवक ने बनाया अमिट टैटू, शादी के कार्ड में भी फोटो छपवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2583862

Rajasthan News: राजेंद्र राठौड़ के लिए सिर चढ़कर दीवानगी! राजस्थान में यहां युवक ने बनाया अमिट टैटू, शादी के कार्ड में भी फोटो छपवाई

Rajasthan News: राजेंद्र राठौड़ के लिए सिर चढ़कर दीवानगी! राजस्थान में युवक ने राजेंद्र राठौड़ के नाम का अमिट टैटू बनवाया. साथ ही शादी के कार्ड में भी उनकी फोटो छपवाई.

Rajasthan News: राजेंद्र राठौड़ के लिए सिर चढ़कर दीवानगी! राजस्थान में यहां युवक ने बनाया अमिट टैटू, शादी के कार्ड में भी फोटो छपवाई

Rajasthan News: राजेंद्र राठौड़ राजस्थान की राजनीति में एक जाना-माना नाम हैं. उनके प्रदेशभर में अनेकों समर्थक हैं. वहीं एक युवक ने राजेंद्र राठौड़ के दीवानेपन में उनकी तस्वीर अपनी शादी के कार्ड पर छपवा दी.

राजेंद्र राठौड़ के बड़े फैन हैं विद्याधर स्वामी

शख्स का नाम विद्याधर स्वामी बताया जा रहा है जो पेशे से एडवोकेट है. एडवोकेट विद्याधर स्वामी की मंगलवार (31 दिसंबर) को शादी हुई थी. सरदारशहर गांव पिचकराई ताल निवासी विद्याधर स्वामी राजेंद्र राठौड़ के बड़े फैन हैं. विद्याधर ने अपनी हाथ की कलाई में भी राठौड़ का कभी नहीं मिटने वाला टैटू बनवा रखा है.

BJP के कद्दावर नेताओं में से एक हैं राजेंद्र राठौड़

बता दें कि राजेंद्र राठौड़ BJP के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. हालांकि 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था. चूरू क तारानगर सीट से उनको हार का मुंह देखना पड़ा. 

राजेंद्र राठौड़ के कार्यक्रमों में रहती भी समर्थकों की भीड़

हार के बावजूद उनकी राजस्थान में लोकप्रियता बरकरार है. राठौड़ जहां कहीं भी दौरे पर जाते हैं उनके समर्थक उनके पीछे-पीछे पहुंच जाते हैं. इतना ही नहीं जब भी राजेंद्र राठौड़ चूरू जिले के दौरे पर रहते हैं तो उनके निवास स्थान और उनके कार्यक्रमों में भी भारी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ देखी जाती है.

 लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे राठौड़

हाल की में राजेंद्र राठौड़ तारानगर विधानसभा के गांव बिरमी खालसा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विभिन्न नवीनीकरण कार्य के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. 

बुजुर्ग महिला ने दिया 200 रुपये का नोट

कार्यक्रम के दौरान एक बुजुर्ग महिला मंच पर चढ़ी और उसने राजेंद्र राठौड़ की पीठ थपथपाई. साथ ही बुजुर्ग महिला ने राजेंद्र राठौड़ को आशीर्वाद स्वरूप 200 का नोट भी दिया. जिसकी कई जगहों पर चर्चा हुई.

Trending news