Churu news: हरियाणा और राजस्थान पुलिस का संयुक्त अभियान, अपराधियों की आएगी सामत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1863482

Churu news: हरियाणा और राजस्थान पुलिस का संयुक्त अभियान, अपराधियों की आएगी सामत

Churu news: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को इंटर बार्डर कॉर्डिनेशन बैठक का आयोजन किया गया.बैठक एएसपी अशोक बुटालिया की अध्यक्षता में हुई . 

 

Churu news: हरियाणा और राजस्थान पुलिस का संयुक्त अभियान, अपराधियों की आएगी सामत

Churu news: पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को इंटर बार्डर कॉर्डिनेशन बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा और राजस्थान की पुलिस मिलकर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाने, अपराधियों का आदान प्रदान करने, पर सहमति की गई. तथा आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने पर मंथन किया गया. 

बैठक एएसपी अशोक बुटालिया की अध्यक्षता में हुई . बैठक में बॉर्डर के आसपास के थानों की पुलिस के साथ अनसुलझी वारदातों को शेयर किया गया. साथ ही पुलिसकर्मियों से भी सुझाव लिए गए. बैठक में नाकाबंदी प्वाइंटों को चिन्हित कर सीमा क्षेत्र में दोनों राज्यों की ओर से प्रभावी ग्रस्त करने हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने एक दूसरे राज्य में वांछित अपराधियों की सूची का आदान प्रदान करने आदि अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ. 

थाना अधिकारी सुभाष ढील ने अधिकारियों का वॉट्सऐप ग्रुप बनाने का सुझाव दिया, उन्होंने ने कहा कि बॉर्डर के आसपास के लगने वाले थाने, चौकियों और स्टाफ के इंचार्ज का वॉट्सऐप ग्रुप बनाया जाए. जिससे सूचनाएं साझा होती रहें. डीएसपी इस्लाम खान ने कहा कि दोनों साइड से,डीएसपी को इसमें शामिल किया जाए. डीएसपी द्वारा मॉनिटरिंग कि जाए. जिससे बॉर्डर क्रॉस करने वाले अपराधियों की सूचना तुरंत शेयर की जा सके. 

डीएसपी इस्लाम खान ने कहा कि इसे रोकने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस जॉइंट ऑपरेशन चलाए. और समय समय मे इस तरह की बैठक का भी आयोजन किया जाना चाहिए . बैठक में आपस मे एक दूसरे अधिकारियों का परिचय होना अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण बताया गया .इस अवसर पर एडिशनल एसपी अशोक बुटालिया ने कहा कि मामले में यदि किसी आरोपित को पकड़ा जाए, तो उसकी सूचना शेयर करें. 

वह जहां से लेकर आया है. उसके आधार पर हम कार्रवाई करेंगे.बैठक में उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सागवान डीएसपी इस्लाम खान सादुलपुर थाना अधिकारी सुभाष चन्द्र ढील, हमीरवास थाना अधिकारी राजेश बुडानिया सिधमुख थाना अधिकारी जय कुमार हरियाणा के सिवानी के डीएसपी जयभगवान,हरियाणा के लुहारू डीएसपी अशोक कुमार,तारानगर के डीएसपी जय प्रकाश सहित लुहारू हरियाणा के थाना अधिकारी रमेश कुमार शामिल थे.

यह भी पढ़े- इस पड़ोसी देश में हुआ जवान का विरोध; नहीं हुई रिलीज, वजह जानकर हैरान होंगे आप

Trending news