Churu news: इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास ट्रक में भारी 1150 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, DST टीम के कांस्टेबल कृष्ण कुमार मीणा की रही विशेष भूमिका.
Trending Photos
Churu news: इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास ट्रक में भारी 1150 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, DST टीम के कांस्टेबल कृष्ण कुमार मीणा की रही विशेष भूमिका.
इच्छापूरण बालाजी मंदिर के पास कार्रवाई
सरदारशहर पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए इच्छापूरण बालाजी मंदिर के पास मेगा हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान 1150 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है. ट्रक चालक मूर्गी दानों के कट्टों के नीचे अवैध डोडापोस्त छिपाकर चितौड़ से सिरसा की तरफ जा रहा था. थानाधिकारी मदनलाल बिश्रोई ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक सीकर रेंज सीकर के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक चूरू प्रवीण नूनापत के द्वारा चलाये जा रहे.
मूर्गी के दानों से भरे कट्टों के नीचे अवैध डोडापोस्त
अवैध अफिम तस्कर, वांछित अपराधियों की धरपकड व लोकल व स्पेशल एक्ट में कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे, अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चुरू नरेश कुमार शर्मा एवं वृताधिकारी पवन कुमार भदौरिया के सुपर विजन में थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई मय मुलाजमान व जिला स्पेशल टीम ने अवैध डोडा पोस्त के विरूद्ध कार्यवाही करते इच्छापूरण बालाजी मंदिर के पास नाकाबंदी के दौरान चितौड़ की ओर से आ रहे एक ट्रक की तलाशी ली तो मूर्गी के दानों से भरे कट्टों के नीचे 1150 किलोग्राम अवैध डोडापोस्त मिला.
1 करोड रूपये के डोडापोस्त
ट्रक सहित अवैध डोडापोस्त को जब्त कर अंकुश पुत्र राजकुमार अरोड़ा उम्र 30 साल निवासी सिरसा व सोनू पुत्र मांगेराम नायक उम्र 23 साल निवासी माधो सिंघाणा सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार किया है.तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर भानीपुरा थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा को जांच सौंपी.बरामद डोडापोस्त की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड रूपये बताई जा रही है. इस कार्रवाई में थानाधिकारी मदनलाल बिश्रोई, उप निरीक्षक मंगुराम, एएसआई जयसिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार सैनी, कर्णचंद, राकेश कुमार, संदीप कुमार, जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल कृष्ण मीना, रोशनलाल, विक्रम, धन्नाराम, रूपाराम आदि शामिल थे. इस कार्रवाई में कांस्टेबल कृष्ण कुमार मीना की विशेष भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की गारंटी यात्रा का हुआ आगाज,क्या जीत पायेगी जनता का विश्वास?