Churu: कांस्टेबल प्रदीप कुमार की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन,251 रक्त वीरों ने किया रक्तदान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2076774

Churu: कांस्टेबल प्रदीप कुमार की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन,251 रक्त वीरों ने किया रक्तदान

Churu news: सादुलपुर अंबेडकर भवन में स्मृति शेष कांस्टेबल प्रदीप कुमार सुड्डा की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रक्त वीरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा 251 यूनिट रक्तदान कर कांस्टेबल प्रदीप कुमार को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. 

251 रक्त वीरों ने किया रक्तदान

Churu news: सादुलपुर अंबेडकर भवन में स्मृति शेष कांस्टेबल प्रदीप कुमार सुड्डा की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रक्त वीरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा 251 यूनिट रक्तदान कर कांस्टेबल प्रदीप कुमार को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम में सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डीएसपी इस्लाम खान ने स्मृति शेष कांस्टेबल प्रदीप कुमार को पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया.

रक्तदान को मानव सेवा
 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. तथा विपरीत परिस्थितियों में पीड़ित की जान बचाना और रक्तदान करना ही सच्ची मानवता है. उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने का संदेश दिया. कार्यक्रम में थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ढील ने भी रक्तदान को मानव सेवा का कार्य बताया. 
शिविर में हमीरवास थाना अधिकारी राजेश बुडानिया ने रक्तदान कर युवाओं को भी रक्तदान की प्रेरणा दी.मुख्य खेल अधिकारी कोच वीरेंद्र पूनिया ने भी शिविर में भागीदारी निभाई तथा रक्त वीरों का हौसला बढ़ाया. शाम पांच तक शिविर में 251 यूनिट रक्तदान हुआ.

251 यूनिट रक्तदान
 कार्यक्रम में स्मृति शेष कांस्टेबल प्रदीप कुमार के पिता सेवानिवृत्ति थाना अधिकारी रामकिशन सुंडा ने रक्त वीरों तथा अतिथियों का आभार जताया . कार्यक्रम में कांस्टेबल प्रदीप की पत्नी कविता सुंडा सहित डॉ रामावतार सोनी, डॉ रामकुमार घोटड, समाज सेवी नसीम कुरेशी, राजेश कुमार सरपंच, डॉक्टर कौशल पूनिया, पार्षद हैदर अली .
कृष्ण भाकर विद्याधर मेघवंशी, व्यवसाई उम्मेद मालू तथा सेवानिवृत पुलिस कल्याण संगठन के अध्यक्ष मांगेराम जांगिड़ शिवचंद्र पचार ,राम प्रसाद, इंदर चंद मीणा, प्रतापमाल केडिया तथा स्थानीय एसआई बलवंत सिंह आदि सहित गणमान्य लोगों ने रक्त वीरों का उत्साह वर्धन किया. कार्यक्रम का संचालन अनिल शास्त्री ने किया.

यह भी पढ़ें:राजस्थान के इस जिले की जूतियां वर्ल्ड में हैं फेमस, सस्ते दाम पर मिलते हैं एक से एक डिजाइन

Trending news