Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से सभी विभागों में तबादलों पर बैन लगवाने के बाद 1 जनवरी से 15 जनवरी तक तबादले की छूट दी गई. तबादलों की छूट से केवल शिक्षा विभाग को ही महरूम रखा गया.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से सभी विभागों में तबादलों पर बैन लगवाने के बाद 1 जनवरी से 15 जनवरी तक तबादले की छूट दी गई. जिसके बाद एक-एक कर सभी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों की बाढ़ सी आ गई. तबादलों की छूट से केवल शिक्षा विभाग को ही महरूम रखा गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: एक और कोचिंग छात्र ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, कोटा में रहकर...
इसे लेकर विभिन्न शिक्षक संघो और शिक्षक वर्ग में नाराजगी चल रही है. इसी के मद्देनजर आज चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में बतौर अतिथि मौजूद रहे. शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के सामने शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा.
दरअसल मंत्री ने अपने उद्बोधन के दौरान बोर्ड परीक्षा के बाद शिक्षा विभाग में तबादलों की बात कही थी. अपना उद्बोधन पूरा होने के बाद जैसे ही मंत्री मदन दिलावर अपनी कुर्सी पर जाकर बैठे वैसे ही पांडाल में बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षकगण मंच पर मौजूद मंत्री मदन दिलावर, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के सामने ट्रांसफर-ट्रांसफर के नारे लगाने लगे.
शिक्षकों का आक्रोश देख मंत्री मदन दिलावर दोबारा कुर्सी से उठकर आए और शिक्षकों से समझाइश की. मंत्री दिलावर ने कहा कि पहले विधानसभा चुनाव, फिर उसके बाद उपचुनाव होने की वजह से शिक्षकों के तबादले नहीं हो सके थे. अब स्कूली बच्चों के भविष्य को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं के बाद शिक्षा विभाग में तबादले किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Love Story: प्यार ने तोड़ दी उम्र की सीमा, 60 साल के बुजुर्ग ने रचाई शादी