चित्तौड़गढ़: जौहर स्मृति संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, इन मुद्दों पर हुई खास चर्चा
Advertisement

चित्तौड़गढ़: जौहर स्मृति संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, इन मुद्दों पर हुई खास चर्चा

Chittorgarh News: जौहर स्मृति संस्थान की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हो गई है, आगामी जौहर मेला चैत्र कृष्णा एकादशी 18 मार्च 2023 को होगा.

चित्तौड़गढ़: जौहर स्मृति संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, इन मुद्दों पर हुई खास चर्चा

Chittorgarh News: जौहर स्मृति संस्थान की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हो गई है, आगामी जौहर मेला चैत्र कृष्णा एकादशी 18 मार्च 2023 को होगा. जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को जौहर भवन पर वीर-वीरांगनाओं के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पण के साथ संस्थान के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह विजयपुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. 

श्री विजयपुर ने स्वागत उद्बोधन में आगामी जौहर श्रद्धांजलि समारोह चैत्र कृष्णा एकादशी 18 मार्च 2023 की जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम हेतु तन- मन- धन की आवश्यकता है. इतिहास और संस्कृति को विकृत किया जा रहा है, जिसे बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है. क्रीड़ा विभाग राजस्थान सरकार से राशि बढ़ाई जाने की बात भी बताई है.

संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने संस्थान की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कपासन क्षेत्र के राजपूत समाज के बंधु को विगत दिनों जान से मारने की मिली धमकी इस पर जौहर स्मृति संस्थान की अगुवाई में राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों के साथ राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक आदि से मिलने, जौहर भवन मे अधूरे पडे कमरों के कार्य को पूरे कराने के बारे में सांसद सी पी जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या से मिलने और उनके द्वारा इस कार्य में सहयोग के संबंध में आश्वासन देने, दशहरे पर हुए शस्त्र पूजन, बाड़मेर, आगूचा, गुजरात और ग्लोबल अकैडमी माध्यमिक विद्यालय के भ्रमण हेतु आए छात्र-छात्राओं को निशुल्क परिसर उपलब्ध कराने, 30 दिसंबर 2022 को पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंह जी धोली की चौथी पुण्यतिथि पर हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम और संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा अर्थ संग्रह के प्रयास और प्रगति की जानकारी सदन में दी गई है. 

1 लाख भारत सिंह चुंडावत अमराना, 51 हजार सत्यवीर सिंह भाटी डगला का खेड़ा, 51 हजार बलवीर सिंह बाबरा, 51 हजार गजेंद्र सिंह राठौड़ चंदेरिया, 21 हजार घनश्याम सिंह मंगरोप, 21 हजार मेघ सिह बरडौद 11 हजार मोहन सिंह भाटियों का खेड़ा द्वारा प्राप्त सहयोग राशि और अन्य व्यक्तियों द्वारा की गई घोषणा की जानकारी भी सदन को दी गई है.

साथ ही संस्थान की आगामी प्रस्तावित कार्य योजना में धनेत वाली जमीन पर रोजगार परक तकनीकी इंस्टीट्यूट की योजना बनाकर ही निर्माण कराया जाएगा, लेकिन इसके लिए पहले वित्तीय प्रबंध होना जरूरी है, तभी यह प्रोजेक्ट पूरा हो पाएगा. दूसरा जौहर भवन पर म्यूजियम और हिस्टोरिकल गैलरी विथ लाइट एंड साउंड हेतु सांसद महोदय को पत्र लिखा गया. तीसरा जौहर भवन के उत्तर दिशा में और वर्तमान फाटक की जगह दो गेट और चार-दीवारी नवीनीकरण मुख्य भवन की तर्ज अनुसार बने इस हेतु भी प्रयास किया जा रहा है. 

आर्मी और अन्य क्षेत्र में नौकरी हेतु कोचिंग और गाइडेंस के लिए ब्रिगेडियर हर्षवर्धन सिंह ओछडी से दूरभाष पर वार्ता हुई, इसके लिए संसाधन की आवश्यकता है. पर्यटन विभाग से अनुदान राशि बढ़ाने का पत्र धरोहर संरक्षण और प्रन्नोति अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाडावत द्वारा संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने विगत दिनों मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री आदि को भेजा है.

कोषाध्यक्ष गोवर्धन सिंह भाटी ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया और संस्थान की वित्तीय स्थिति के बारे में बताया है. बैठक में संस्थान आगामी जौहर मेले हेतु अर्थ संग्रह पर भी विचार-विमर्श हुआ, जिसमें प्रत्येक जिले से जिला उपाध्यक्ष और सदस्यों को अर्थ संग्रह करने की जिम्मेदारी सौंपी जरूरत हुई, तो संस्थान के पदाधिकारी भी बुलाने पर वहां जाएंगे. 

कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य महाराज रणधीर सिंह भींडर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें संस्थान के लिए स्थाई आय का समाधान ढूंढना चाहिए, जिससे प्रतिवर्ष निश्चित आय संग्रहण हो सके उन्होंने स्वयं के द्वारा 100 सदस्यों की सूची सौंपने की बात कही, जो प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन या खास दिन पर कम से कम 500 संस्थान को देंगे. साथ ही पुस्तकालय को सुदृढ़ करें, जिससे यहां पर पढ़ने वाले छात्र और शोधकर्ता मासिक शुल्क देकर अध्ययन करें.

राजसमंद जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह शंकरपुरा ने राजसमंद जिले के खुशपाल सिंह पिता मेहताब सिंह सोलंकी झीलवाड़ा के नाम से 1 लाख की सहयोग राशि देने की घोषणा की और जिले से अधिक से अधिक सहयोग का भरोसा दिलाया. भीलवाड़ा जिला उपाध्यक्ष संग्राम सिंह कटार, उदयपुर जिला उपाध्यक्ष हरिसिंह लियो का गुडा ने भी आर्थिक सहयोग दिलाने की बात कही, सदस्य मंजू कंवर राठौड़ पत्नी संपत सिंह शेखावत नोबल स्कूल ने 21 हजार रूपये देने की घोषणा की है. बैठक में जौहर साका स्मारिका 2023 प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया. 

जौहर मेले में महाराणा साहेब महेंद्र सिंह जी मेवाड़ और संस्थान के प्रधान संरक्षक निरूपमा कुमारी मेवाड़ के सानिध्य में यह कार्यक्रम होता है और उनकी मनुहार हेतु संस्थान का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र उदयपुर जाएगा. अतिथियों मे इस बार योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार, धर्मगुरु श्री श्री 1008 नारायण गिरी जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता जूना अखाड़ा वाराणसी उत्तर प्रदेश, महाराजा गज सिंह जोधपुर, महाराव रघुवीर सिंह सिरोही, महाराव चेतन्यराज सिंह जैसलमेर, क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर, अरूणसिह राज्यसभा सांसद, केंद्र सरकार के मंत्रीयो, राजस्थान सरकार के मंत्रीयो, स्थानीय सांसद- विधायक आदि को बुलाने का विचार किया गया.

यह भी पढ़ें - क्या गजेंद्र सिंह शेखावत को मिलेगी राजस्थान की कमान, किसके इशारे पर अल्का गुर्जर ने दिया बयान

बैठक में संस्थान के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह मुरलिया महिला उपाध्यक्ष निर्मला कंवर राठौड़ संयुक्त मंत्री गजराज सिंह बराड़ा सहित लाल सिंह भाटी, भंवर सिंह नेतावल गढ़, आदित्य वीर सिंह और टीकमपाल सिह घटियावली, गणपत सिंह रासेड, केसर सिंह रायती, तृप्ति राठौड़ अनुप्रिया सिंह, गोविंद सिंह नरदारी, प्रदीप सिंह नाहरगढ़, खुमान सिंह निंबाहेड़ा, उदयसिंह सिंघोला, नरोत्तम सिंह सोलंकी, भूपेंद्र सिंह भाटी, करण सिंह बराड़ा, भोजराज सिंह जावदा निमडी, रूप सिंह शक्तावत, सत्येंद्र सिंह पतलासी, भवानी सिंह शेखावत ,विजयराज सिंह रूद, उदय सिंह देवड़ा, मोहन सिंह भाटी, विजय सिंह झाला, ईश्वर सिंह हाड़ी पिपलिया, रणजीत सिंह डगला का खेड़ा, लक्ष्मण सिंह खोर, भूपेंद्र सिंह रोला हेड़ा, सुशीला कंवर आक्या, पृथ्वीपाल सिह मान्यास, निर्भय सिंह वरडा, सुरेन्द्र सिह चौहान, कर्नल सिंह चौहान, खुमान सिंह आछोडा, गजराज सिंह खंगारोत, मंगल सिंह खंगारोत, सोहन सिंह सावा, नरपत सिंह भाटी, दुर्गा सिंह चौगावडी, एस पी सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे.

Reporter: Deepak Vyas

खबरें और भी हैं...

राहुल गांधी की यात्रा में पहुंचे किसान नेता रामपाल जाट, राजस्थान के लिए उठाई ये मांग

Jaisalmer: ससुरालवालों ने ले ली बहू की जान! हर रोज करते ये गंदी डिमांड

राजस्थान का अनोखा ऑनलाइन शॉपिंग एड्रेस वायरल, डिलीवरी बॉय हंस-हंस कर लोटपोट

Trending news