Chittorgarh: ठंड सहन नहीं कर पाने के कारण नवजात की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1469253

Chittorgarh: ठंड सहन नहीं कर पाने के कारण नवजात की मौत

बाल कल्याण समिति के सदस्य रमेशचंद्र दशोरा ने बताया कि शनिवार सुबह 9:01 बजे राजकीय महिला एवं बाल चिकित्सालय के केरल पॉइंट पालना गृह में नवजात बालिका को छोड़ने के बाद ड्यूटी में तैनात कार्मिक तुलसी रैगर ने जाकर देखा तो एक बच्ची सोई हुई मिली. 

Chittorgarh: ठंड सहन नहीं कर पाने के कारण नवजात की मौत

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ महिला एवं बाल चिकित्सालय के पालना गृह में शनिवार सुबह नौ बजे एक नवजात बालिका मृत बच्ची समय से पहले ही जन्मी हुई थी और ठंड सहन नहीं कर पाने के कारण मौत हो गई. हॉस्पिटल स्टाफ ने इसकी जानकारी समिति बाल कल्याण समिति और सदर थाना पुलिस को दी. बालिका का पोस्टमार्टम करवाकर बालिका की अंतिम क्रिया पूरी की जाएगी. 

बाल कल्याण समिति के सदस्य रमेशचंद्र दशोरा ने बताया कि शनिवार सुबह 9:01 बजे राजकीय महिला एवं बाल चिकित्सालय के केरल पॉइंट पालना गृह में नवजात बालिका को छोड़ने के बाद ड्यूटी में तैनात कार्मिक तुलसी रैगर ने जाकर देखा तो एक बच्ची सोई हुई मिली. 

बच्ची को उठाकर तुरंत शिशु रोग विशेषज्ञ अमित श्रीवास्तव के पास लेकर जाया गया. अस्तपाल चौकी प्रभारी प्रेमशंकर शर्मा ने बाल कल्याण समिति को सूचना दी. चेकअप के दौरान पता चला कि बच्ची की तो मौत हो चुकी थी. इस पर स्टाफ ने तुरंत सदर थाना पुलिस और बाल कल्याण समिति को सूचना दी.

बाल कल्याण समिति और सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इधर महिला एवं बाल चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञों ने बताया कि पालना घर में मिलने से बालिका 12 से 24 घंटे पहले ही पैदा हुई थी. अज्ञात महिला के साढ़े सात या पौने आठ महीना लगते ही बच्ची पैदा हो गई और ठंड में रहने की वजह से उसकी मौत हो गई.

Reporter-Deepak Vyas

Trending news