जिला पुलिस चित्तौड़गढ़ साइबर टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
Trending Photos
Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिले के जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने आमजन से अपील है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांप्रदायिक माहौल खराब करने या अफवाह फैलाने संबंधी कोई भी पोस्ट शेयर नहीं करें. साथ ही ना ही इस प्रकार के स्टेट्स या डीपी लगावें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला पुलिस चित्तौड़गढ़ साइबर टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
गत दिनों देश प्रदेश में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुई हिंसा के मध्य नजर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने वाले एवं स्टेट्स लगाने एवं अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष कार्रवाई अभियान के तहत पुलिस थाना सदर निम्बाहेड़ा क्षेत्र में एक बालक द्वारा कस्बा बिनोता में वॉटसप ग्रुप गेंगेसटर बोईज नाम से बने ग्रुप पर सामुदाय विशेष के धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर सामप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करने पर थाना सदर निम्बाहेड़ा द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई.
इस मामले को लेकर संख्या 296 / 22 धारा 295क भदस में दर्ज कर शीघ्र अनुसंधान करते हुये आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले विधि से संघर्षरत किशोर को निरूद्ध किया गया. विधि से संघर्षरत किशोर को किशोर न्याय बोर्ड चित्तौड़गढ़ के समक्ष पेश किया जा रहा है.
Reporter-Deepak Vyas
ये भी पढ़ें- ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह खादिम की गिरफ्तारी पर दरगाह दीवान ने पीएम मोदी से की ये अपील
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें