Begun: बीजेपी जिला प्रमुख का जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस पर साधा निशाना, प्रदेश में चारों तरफ बढ़ रहा जुर्म का ग्राफ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1480611

Begun: बीजेपी जिला प्रमुख का जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस पर साधा निशाना, प्रदेश में चारों तरफ बढ़ रहा जुर्म का ग्राफ

Begun: चित्तौड़गढ़ के गंगरार में  शनिवार को उपखंड मुख्यालय पर चांदपोल राशमी रोड स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर परिसर में जन आक्रोश कार्यक्रम में बीजेपी जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 

Begun: बीजेपी जिला प्रमुख का जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस पर साधा निशाना, प्रदेश में चारों तरफ बढ़ रहा जुर्म का ग्राफ

Begun: चित्तौड़गढ़ के गंगरार में  शनिवार को उपखंड मुख्यालय पर चांदपोल राशमी रोड स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर परिसर में जन आक्रोश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.  जिला प्रमुख धाकड़ आने वाले चुनावों में बीजेपी की सरकार बनने के दावे की बात कहीं.

धाकड़ ने  जन क्रोश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा राज्य सरकार से आमजन परेशान है चाहे वो किसान हो या मजदूर आने वाले समय में आम आदमी बीजेपी को अपना बहुमत देकर  सरकार बनाने जा रही है. प्रदेश में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है एवं महिलाओं के साथ अत्याचार और दुष्कर्म के मामले दिनोंदिन बढ़ रहे हैं ऐसे में आमजनता बहुत परेशान है .

आगे धाकड़ ने कहा कि परिवार में छोटी-छोटी बातें तो होती रहती है हमें होशियार रहने की आवश्यकता है और आने वाले 2023 में उन लोगों का भी हिसाब किया जाएगा जो भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ फालतू नाटक व प्रचार कर रहे. अब फालतू की नाटक बाजी नहीं चलेगी. 

कर्यक्रम अपने संबोधन के अलावा  जिला प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के हित में कार्य करने की नसीहत दी और कहा कि हमें पार्टी   किसी व्यक्ति के साथ  नहीं बल्कि पार्टी के साथ खड़ा रहना होगा .

बेगूं विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों,किसानों से वादा खिलाफी,लगातार प्रदेश में हो रहे महिला अत्याचार व दलित अत्याचार के खिलाफ प्रदेश भर में चल रही जन आक्रोश यात्रा का गंगरार मण्डल में आगमन हुवा, यात्रा का शुभारंभ चांदपोल बाबा रामदेव मंदिर से किया गया, यात्रा गंगरार से शुरू होकर अम्बेडकर सर्किल होते हुवे जोजरों का खेड़ा, उण्डवा, काँसेड़ी, बुढ, सुदरी,इंदौरा,खारखंदा,कचनारिया, कांटी, बोलों का सांवता होते हुवे बोरदा पहुंची, बोरदा चारभुजानाथ मन्दिर परिसर में यात्रा का समापन हुआ.

ये रहें मौजूद
इस जन आक्रोश यात्रा के शुभारंभ से समापन तक पूर्व विधायक व जिला प्रमुख सुरेश धाकड़,पूर्व जिला प्रमुख भेरूसिंह चौहान,सांसद प्रवक्ता व जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री देवीसिंह राणावत,जिला मंत्री सत्यनारायण मेनारिया व शिव लाल धाकड़,महिला मोर्चा जिला प्रभारी कोमल गहलोत व जिलाध्यक्ष विणा दशोरा,चित्तौड़गढ़ प्रधान देवेन्द्र कँवर,मण्डल प्रभारी नरेन्द्र पोखरना,यात्रा मण्डल संयोजक रतन लाल गाडरी,गंगरार मंडल अध्यक्ष ज्योतिष पुरोहित, साड़ास मण्डल अध्यक्ष संजय वैष्णव,कमांड मण्डल अध्यक्ष शंकर कुमावत, किसान नेता कमलेन्द्र सिंह हाड़ा, लाभचंद धाकड़,तारावती धाकड़,मंडल के महामंत्री भूपेंद्र सालवी,हिम्मत सिंह चौहान व बन्ना लाल रायका,युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष शर्मा,किसान मोर्चा अध्यक्ष मोतीलाल अहीर,एस सी मोर्चा अध्यक्ष नंदलाल सालवी,एस टी मोर्चा अध्यक्ष परमेश्वर मीणा,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि देवकिशन जाट ,सरपंच जगदीश जाट,कुकाराम रेगर,सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल भील,जीएसएस अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान ,बाबुलाल बालोटिया मीडिया प्रभारी गोपाल लाल शर्मा, कुलदीप चतुर्वेदी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Reporter: Deepak Vyas

ये भी पढ़ें- धोती-कमीज टीम ने राज्य स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक में खूब लूटी वाह-वाही

Trending news