Begun: अपहरण कर 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एक थार जीप भी जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1321621

Begun: अपहरण कर 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एक थार जीप भी जब्त

गंगरार थाना पुलिस ने खारखंदा निवासी मिट्ठूलाल जाट को अपहरण कर बंधक बना एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

2 आरोपी गिरफ्तार

Begun: गंगरार थाना पुलिस ने खारखंदा निवासी मिट्ठूलाल जाट को अपहरण कर बंधक बना एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी मिट्ठूलाल को कुत्ता दिलाने के बहाने दिल्ली बुलाकर नीमराणा (अलवर) से अपहरण कर हरियाणा ले गए थे. आरोपियों ने मिट्ठूलाल की पत्नि को फिरौती के रुपये नहीं देने पर मिट्ठूलाल को जान से मारने की धमकी दी.

पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि 20.08.2022 को प्रार्थीया गोल टेकरी खारखंदा थाना गंगरार निवासी आशा देवी पत्नी मिट्ठूलाल जाट ने थाना गंगरार पर रिपोर्ट दी कि गोल टेकरी खारखंदा के पास स्थित आश्रम पर बाहर से साधू संत आते है. मेरे पति भी उक्त आश्रम पर आते-जाते थे. कुछ दिन पूर्व एक संत के साथ आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह भी यहां आया हुआ था. 

आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह संत के साथ हमारे घर पर भी आया था. हमारे घर आने के बाद आरोपी ने मेरे पति मिट्ठूलाल को बताया था कि उसके दिल्ली में बाहरी कुत्तों को पालने और उन्हें खरीदने बेचने का काम है. कुछ दिन पूर्व मुझ प्रार्थीया के घर जो कुत्ता है उसकी किसी कारण से मौत हो गई थी, जिसके बाद मेरे पति मिट्ठूलाल ने आरोपी से संपर्क किया और हमारे यहां लेबर डॉग लाने के लिए कहा था. 

इस पर पुष्पेन्द्र ने उन्हें दिल्ली आने के लिए कहा था. जिस पर 19.08.2022 को मेरे पति गंगरार स्टेशन चौराहा से गायत्री ट्रावेल्स की बस में दिल्ली गए थे. 20.08.22 को प्रार्थीया ने मेरे पति के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो फोन बंद आ रहा था. सुबह करीब 10 बजे मेरे पति का मेरे पुत्र राहुल के मोबाइल पर मेरे पति मिट्ठूलाल के न. से फोन आया, जिस पर उन्होंने मुझे बताया कि मैं मुसीबत में हूं. मैं बैंक की खाता संख्या भेज रहा हूं, इस पर 1 करोड रुपये भेज दो. इस पर हमने उनसे पूछा की इतने रुपये क्यों चाहिए तो किसी और अज्ञात व्यक्ति ने हमे मैसेज करके बताया कि अगर रुपये नहीं दोगे तो हम इसको जान से मार देगे. 

इस पर हमने उन्हें कहा कि हमारे पास इतने रुपये नहीं है तो आरोपी ने कहा कि 25 लाख रुपये हमारे भेजे हुए खाता संख्या पर भेज दो और उन्होंने कहा कि अगर आज श्याम तक 12 लाख रुपये नहीं दिए तो हम इसको जान से मार देगे. इस पर मैंने वापस मेरे पति के नं. पर फोन किया तो उसने मुझे व्हाट्स पर मैसेज करके बताया कि अब यह फोन तब ओन होगा जब तुम इन बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर करवा दोगे. 

आरोपी और उसके साथियों ने मेरे पति को बंधक बना दिया है और उनको छोड़ने की एवज में 25 लाख रुपये की मांग कर रहे है और धमकियां देते हुए कह रहे है कि अगर किसी को कुछ कहा या पुलिस में गए तो हम इसको जान से मार देगे. बन्धक बनाने और फिरोती मांगने के मामले में थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज अनुसंधान शुरू किया.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Student Union Election Result Live: किसके सिर सजेगा कैंपस किंग का ताज, आज होगा फैसला

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त के निर्देश पर थानाधिकारी गंगरार शिवलाल पु.नि. के नेतृत्व में थाना गंगरार से एएसआई धुडाराम, कानि. धर्मपाल, वेदराम और साईबर सेल से कानि. रामावतार और प्रवीण की विशेष टीम का गठन कर तत्परता से फिरोती के लिए अपहरण कर बन्धक बनाये व्यक्ति की तलाश कर मुक्त कराने हेतु टीम को दिल्ली, हरियाणा की तरफ रवाना की गई. 

गठित टीम साईबर सेल के माध्यम से तकनीकी साधनों और हयुम्न इंटलिजेन्सी से साक्ष्यों का संकलन करती हुई गांव मातनहैल जिला झज्जर (हरियाणा) पहुंची, जहां पर टीम को जांच पड़ताल से मालूम हुआ कि अपहृत व्यक्ति खारखन्दा थाना गंगरार निवासी मिठ्ठुलाल पिता लेहरूलाल जाट को भारत पिता जय प्रकाश जाट उम्र 21 साल निवासी मातन हैल पुलिस थाना सालावास जिला झज्जर हरियाणा द्वारा स्वयं के मकान में बंधक बना रखा है. 

जिस पर 21.08.2022 दोपहर बाद गठित टीम द्वारा स्थानीय थाना की पुलिस चौकी मातनहेल से जाप्ता प्राप्त कर भारत जाट के मकान को चारों तरफ से घेरा बन्दी कर दबिश दी, तो अपहृत व्यक्ति मिठ्ठूलाल जाट को भारत जाट ने अपने मकान की पहली मंजील पर बने कमरे में बंन्धक बना रखा था, जिसको कमरे से मुक्त कर दस्तयाब किया गया. 

भारत जाट पुलिस की आने की सूचना मिलने पर मौके से भागा, जिसको पुलिस ने करीब 03-04 किलोमीटर पीछा कर घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया है. अपहृत मिट्ठूलाल और आरोपी भारत जाट की सूचना पर टीम झज्जर से रवाना हो नारनोल 21.08.2022 को सांयकाल घटना में सहयोगी जखराना पुलिस थाना बहरोड जिला अलवर हाल नई आबादी जमालपुर पुलिस थाना नारनोल जिला महेन्द्रगढ हरियाणा निवासी पुष्पेन्द्र सिंह पिता विजेन्द्र सिंह जाति यादव की तलाश कर नारनोल कस्बे से गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त वाहन थार जीप को आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह के कब्जे से जब्त किया.

आरोपी भारत जाट और पुष्पेन्द्र सिंह से घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ में बताया कि हम बाबा के साथ यहां खारखन्दा आश्रम में आये थे, जहां से हमारी जान पहचान मिट्ठुलाल जाट से हुई थी. आज से करीब 04 माह पूर्व मिट्ठुलाल जाट के लड़के की शादी में भी खारखन्दा आये थे. कुछ दिन पहले बाबा ने मिठ्ठु लाल जाट निवासी खारखन्दा से स्वयं के खाने के लिए अफिम मंगवाई थी. 

जिसके बदले में बाबा ने मिठ्ठुलाल को 1 लाख 50 हजार रुपये दिये थे, उस अफिम के लिए बाबा ने हमको बताया कि उक्त अफिम में मिलावट है अफिम सही नही है. जिस पर हमने कुत्ते खरीदने के बहाने मिट्ठुलाल जाट को फोन करके बुलाया और 19.08.2022 को मिट्ठुलाल जाट गंगरार से बस में बैठकर नीमराणा (अलवर) हाईवे पर रात्री 03 बजे उतर गया. 

वहां पर पहले से मौजूद आरोपी भारत जाट और पुष्पेन्द्र सिंह अपनी थार जीप लेकर मौजूद मिले. जिन्होंने मिट्ठूलाल जाट को कुत्ता दिलाने के बहाने अपनी जीप में बिठाकर बन्धक बना लिया और हाईवे रोड से उसको गाडी में ले जाकर एक डुंगरी के पास ले जाकर डराने धमकाने लगे और दफन करने के लिए एक खड्डे में उतारा और मिट्ठूलाल जाट को सही सलामत वापस छोड़ने के लिए मिट्ठूलाल जाट से 01 करोड रुपये की मांग की. मिट्ठूलाल जाट ने असमर्थता बताने पर पहले 50 लाख फिर 35 लाख रुपये की मांग की, जिस पर मिट्ठूलाल जाट ने 25 लाख के लगभग ही स्वयं और घरवालों के पास होना बताया. 

इसके बाद दोनों आरोपी मिट्ठुलाल जाट को गाडी में घुमाते रहे. सुबह होने पर मिट्ठुलाल जाट को आरोपी भारत जाट के झज्जर जिले में मातनहैल स्थित मकान पर ले गए, जहां पर एक कमरे में बन्धक बना कर रखा और मिट्ठूलाल जाट का मोबाईल भी आरोपी भारत जाट ने अपने पास ले लिया. भारत जाट द्वारा मिट्ठूलाल के मोबाइल से वाट्सअप कॉल करके उसकी पत्नि आशा देवी और बेटा राहुल से बात कर दो खाता नम्बर दिए और उनमे 25 लाख रुपये डलवाने के लिए बोला, रुपये नहीं डलवाने पर 05 किलो अफिम और 10 किलो गांजा के केस में फंसवाने या मिट्ठुलाल जाट की हत्या कर लाश दफन करने की धमकी दी गई.

आरोपियों द्वारा पुलिस पकड़ से बचने के लिए अपने फोन का प्रयोग नहीं कर अपहृत मिट्ठुलाल जाट के मोबाईल फोन से ही वाट्सअप कॉल कर फिरोती की मांग की गई और मांग करने के बाद मोबाईल फोन को बन्द कर देते और पुनः मोबाइल चालू कर फिरोती की मांग करते. आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह का अपहृत व्यक्ति मिट्ठूलाल जाट के परिजनों को नाम का ही पता था. पुष्पेन्द्र सिंह के मोबाइल नम्बर और निवास स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल की तो पाया की अपहृत व्यक्ति मिट्ठूलाल जाट के घर पर चार माह पूर्व लडके की शादी में आने से आरोपिगणों ने फोटो खिंचवाये गये थे. 

उक्त फोटो मिट्टुलाल जाट के परिजनो से प्राप्त कर फोटो और अपहृत मिट्टुलाल जाट के मोबाइल फोन की अन्तिम लॉकेशन के आधार पर पुलिस टीम द्वारा जिला झज्जर (हरियाणा) के मातनहैल पहुंच कर गहनता से जांच पड़ताल कर दोनों आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तार किया गया और अपहृत मिट्ठुलाल जाट को सकुशल आरोपियों के चुंगल से मुक्त कराया गया. दोनो आरोपियों से विस्तृस्त अनुसंधान जारी है.

Reporter: Deepak Vyas

चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को वृषभ और कुंभ को हो सकती है टेंशन, कन्या सेहत पर ध्यान दें

पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना

बारां में बाढ़ के बाद 42 गांव में पीने का पानी नहीं, 57 करोड़ की पेयजल योजना बर्बाद

Trending news