आम आदमी पार्टी ने विद्यालय परिसर के अतिक्रमण को लेकर शिक्षा अधिकारी और प्रधान को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1360520

आम आदमी पार्टी ने विद्यालय परिसर के अतिक्रमण को लेकर शिक्षा अधिकारी और प्रधान को सौंपा ज्ञापन

Chittorgarh:आम आदमी पार्टी चित्तौड़गढ़ के कपासन विधानसभा को-ऑर्डिनेटर जगदीश जाट ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन से अवगत कराया कि विद्यालय के खेल मैदान में कुछ लोगों द्वारा अनाधिकृत रोड़ीया डाल रखीं हैं. 

 

 

आम आदमी पार्टी ने विद्यालय परिसर के अतिक्रमण को लेकर शिक्षा अधिकारी और प्रधान को सौंपा ज्ञापन

Chittorgarh:आम आदमी पार्टी चित्तौड़गढ़ के कपासन विधानसभा कोऑर्डिनेटर जगदीश जाट ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कपासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि कपासन ब्लॉक क्षेत्र में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोडा खेड़ा स्थित विद्यालय के खेल मैदान में कुछ लोगों द्वारा अनाधिकृत रोड़ीया डाल रखीं हैं और कई लोगों ने खेल मैदान में अनाधिकृत फसलें भी बो रखी है.

जिसके कारण विद्यालय के खेल मैदान की भूमि पर अवैध कब्जा की गई है इस कारण मैदान की सीमा जानकारी की आवश्यकता है. खेल मैदान की सीमा के चारों तरफ जेसीबी द्वारा खाई लगवाने की भी आवश्यक है. ज्ञापन में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से आग्रह किया है कि विद्यालय की जमीन के खेल मैदान का अतिक्रमण हटवा कर सीमा की जानकारी करा कर जेसीबी से खाई लगाने का आदेश दे.

ये भी पढ़ें- सड़क से सदन तक हल्लाबोल: BJP का गहलोत सरकार के खिलाफ पैदल मार्च, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

इसके अलावा एक ज्ञापन पंचायत समिति कपासन के प्रधान के नाम सौंपकर कहा गया है कि क्षेत्र में कपासन से धमाणा तक जो डामर सड़क हैं क्षति ग्रस्त हो गई है, सड़क कई जगहों पर टूटी हुई है जिससे यात्रियों और वाहनों का आना-जाना दुभर हो रहा है. अभी बारिश का मौसम होने से एवं गड्ढों में पानी भरने से गाड़ियां आए दिन दुर्घटनाग्रस्त भी हो रही है.

सड़क पर कीचड़ जमा रहता है. सड़क को मरम्मत किया जाना आवश्यक है.जगदीश जाट ने ज्ञापन में कहा कि आम जनता की परेशानियों को देखते हुए हमारी मांग है कि इस सड़क को सही करवा कर आम जनता को राहत पहुंचाने का कार्य कराये.

Reporter-Deepak Vyas

Trending news