Bundi News: बूंदी के नवल सागर झील व पार्क का जीर्णोधार कार्य कब शुरू होगा? यह कहा नहीं जा सकता लेकिन नगर परिषद यह दावा कर रही है कि उन्होंने निविदाएं जारी कर दी है और जल्दी निर्माण कार्य किए जाएंगे, जिससे यहां का सब कुछ बदल जाएगा. इस सब पर 5 रुपए करोड़ से अधिक राशि खर्च की जाएगी.
Trending Photos
Bundi News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत बूंदी में जिलों के संरक्षण के लिए राशि आवंटन की थी, उसी के तहत नगर परिषद बूंदी ने 5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि नवल सागर झील पार्क के जीर्णोद्धार कार्य के लिए स्वीकृति है, यहां पर झील का संरक्षण किया जाएगा. जो पार्क दो भागों में बटा हुआ है, उसे एक खूबसूरत बनाया जाएगा.
इसके बीच में बच्चों के लिए आधुनिक झूले चकरी लगाई जाएगी, और सड़कों का मार्ग बदला जाएगा. एक बड़ी चौपाटी बनेगी. इन सब कार्य को आरयू डीपीआई के अधीन करवाया जाएगा.
सभापति मधु नुवाल ने बताया कि वह लगातार इसकी समीक्षा कर रही हैं, और निविदाएं जारी की है. नवल सागर पार्क झील के सौंदर्य करण के बाद यहां स्थानीय पर्यटक व विदेशी पर्यटकों को काफी सुविधाएं उपलब्ध होगी. 5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि में यहां कहीं बड़ी योजनाएं भी लागू होगी. जिससे पर्यटक व्यवसाय में काफी लाभ मिलेगा.
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुशील मेहता कहते हैं कि पिछले 4 वर्षों से नगर परिषद इस पार्क के और झील के सौंदर्यीकरण की बात कह रहे है, लेकिन अभी तक यहां कुछ कार्य नहीं हुआ है. सब कुछ बदहाल है उन्होंने कहा विकास होना चाहिए लेकिन जो प्राकृतिक सौंदर्य है उसे छेड़छाड़ भी नहीं हो जब कार्य होगा. तब हम इस घोषणा को पूरा मानेंगे.
वरिष्ठ साहित्यकार पीयूष पाचक बताते हैं कि बूंदी जिले में ऐसा प्राकृतिक सौंदर्य बसा हुआ है, जहां दूरदराज के लोग भी खींचे चले आते हैं आधुनिकता के इस दौर में प्री वेडिंग शूटिंग सहित कई अन्य कार्य यहां पर होने लगे हैं, यदि सौंदर्य कर होता है तो और चार चांद लग जाएंगे.
बूंदी पर्यटन नगरी के रूप में माना जाता है यहां पौराणिक धरोहर व संस्कृति आज भी देखी जाती है नवल सागर झील के किनारे श्याम गुजारने शहर के लोग खींचे चले आते हैं, इसी मार्ग से होते हुए देसी विदेशी पर्यटक तारागढ़ को देखने जाते हैं हाईवे से जुड़ी हुई यह झील अब अपना नया स्वरूप निखरेगी.