Rajasthan live News:बीजेपी के 45 वें स्थापना दिवस पर अजमेर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं पीएम मोदीपढ़ें बड़ी खबरें
Advertisement

Rajasthan live News:बीजेपी के 45 वें स्थापना दिवस पर अजमेर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं पीएम मोदीपढ़ें बड़ी खबरें

Rajasthan Home Voting live, 05 April 2024: पीएम नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को अजमेर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करने पहुचेंगे हैं. बीजेपी के 45 वें स्थापना दिवस पर पीएम जनता के बीच जाकर उन्हें पीएम की गारंटियों से अवगत करवाएंगे.

 

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan Home Voting live, 05 April 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के कई दिग्गज मरुधरा के रण में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में आज, 6अप्रैल को पीएम मोदी एक बार फिर राजस्थान दौरे पर हैं. पीएम मोदी चूरू से भाजपा प्रत्याशी झाझड़िया के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस का लोकसभा चुनाव 2024 का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. राजस्थान में आज क्या कुछ खास हो रहा है, जानने के लिए Zee Rajasthan live पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें…

05 April 2024
22:40 PM

लोकसभा चुनावों को लेकर पीएम का सार्वजनिक चुनावी कार्यक्रम जारी

 

राजस्थान और यूपी में 6 को होगी ताबड़तोड़ रैली

 

 

 

22:35 PM

बीजेपी का 45 वां स्थापना दिवस 
देशभर में बीजेपी धूमधाम से मनाएगी स्थापना दिवस
10 लाख से अधिक बूथ स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित होगा कार्यक्रम
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा फहराएंगे पार्टी का झंडा
सुबह 10.15 बजे बीजेपी मुख्यालय में फहराएंगे झंडा

22:25 PM

जयपुर शहर-जयपुर ग्रामीण सीट पर पहले दिन होम वोटिंग
47 बुजुर्ग और 12 दिव्यांग मतदाता पोलिंग पार्टी को मिले अनुपस्थित
पहले दिन 1649 में से 1574 बुजुर्ग-दिव्यांग वोटर्स ने किया मतदान
जयपुर ग्रामीण की बानसूर विधानसभा में हुई 100 फीसदी होम वोटिंग
पहले दिन टारगेट के 42 मतदाताओं ने घर बैठे किया मतदान

22:15 PM

लोकसभा चुनाव-2024
घर पर वोट का विकल्प चुना, लेकिन टीम आने से पहले निधन
वोट देने से पहले 16 बुजुर्ग,1 दिव्यांग मतदाताओं का निधन।
टीम वोटिंग करवाने पहुंची तो पता चला वोटर की हो चुकी है डेथ
इन मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए किया था आवेदन
आज पोलिंग पार्टी पहुंची तो परिजनों ने कहा उनकी डेथ हो चुकी 

21:55 PM

CM भजनलाल ने अपने उद्बबोधन में कहा
हमारी सरकार को अभी साढ़े तीन महीने हुए हैं 
हमने जनता के बीच में जो  संकल्प पत्र रखा था
 90दिन में ही हमने 45% पूरा करने का काम किया हैं
हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी जो कहते हैं 
वही करते हैं यानी कि मोदी जी की गारंटी

21:53 PM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का चाकसू में रोड शो
चाकसू रोड शो में धुआंधार प्रचार करने पहुंचे CM भजनलाल,  बीजेपी को वोट देने की अपील
कस्बे के अंबेडकर सर्किल से शुरू हुआ रोड शो
 मुख्य बाजार से होकर  भाजपा कार्यालय तक रोड शो, 
खुली जीप में सवार मुख्यमंत्री भजनलाल को देख लोगों में भारी उत्साह 
मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ,स्थानीय विधायक रामावतार बैरवा भी रहे मौजूद 
मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट की की अपील ,
भाजपा चुनाव कार्यालय पर लोगों का धन्यवाद  किया ज्ञापित  
कहा, मैं यह जो जोश देख रहा हूं अब पक्का विश्वास हो गया,
आपने चाकसू से विधायक को 50000 वोटों से जिताया था 
लेकिन कन्हैया लाल जी को चाकसू से 100000 वोटो से जिताएंगे ,
आज ये जोश देखकर पक्का विश्वास हो गया ,
CM ने हाथ जोड़कर जनता का किया अभिवादन स्वीकार

20:30 PM

जयपुर- राजधानी जयपुर में कांग्रेस की शीर्ष लीडरशिप की सभा।
सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी कल करेंगे सभा
कल 11 बजे जयपुर में विद्याधर नगर मैदान पर होगी जनसभा
इस लोकसभा चुनाव मेंकांग्रेस की यह पहली बड़ी जनसभा
पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने लिया जायजा
इस सभा में जारी होना था कांग्रेस का चुनावी घोषणा-पत्र
हालांकि आज ही कांग्रेस ने दिल्ली में जारी किया घोषणा-पत्र
अब कल मेनिफेस्टो के इर्द-गिर्द रहेगा नेताओं का सम्बोधन
राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर भी रखेंगे बात
कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जोड़ा मेनिफेस्टो में

19:30 PM

जयपुर- भाजपा कर रही है चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन !

अस्थाई हेलीपैड के निर्माण में लिया जा रहा बाल श्रम
15 साल से कम उम्र के बच्चों से कराया जा रहा है कार्य
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिया बनाया जा रहा हेलीपैड
भरतपुर के हेलेना में 7 अप्रैल को होगी योगी की चुनावी सभा
भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप कोली के पक्ष में  सीएम योगी आदिनाथ करेंगे सभा
दिलचस्प बात यह है कि बाल कल्याण समिति भरतपुर के अध्यक्ष भी हेलेना से है 
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बाल श्रम की अनदेखी क्यों कर रहे

18:55 PM

Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर फिर बरसे पीसीसी चीफ डोटासरा पर
रामगंजमंडी नगर में चुनाव सभा मे बोले दिलावर
बोरिया बिस्तर बांध कर जेल जाने की तैयारी करें
जेल की रोटी और चाय का अभ्यास करें डोटासरा
जेल में केजरीवाल से गठबंधन कर लेना
और जेल से ही चुनाव लड़ना

17:43 PM

Rajasthan News: अब दिखेगा जयपुर एयरपोर्ट के निजीकरण का साइड इफेक्ट !
जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान
1 जून से जयपुर एयरपोर्ट पर महंगी हो जाएगी हवाई यात्रा
जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने मांगी दर बढ़ाने की अनुमति
एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी से मांगी अनुमति
अभी जयपुर एयरपोर्ट पर यूडीएफ की दर है 465 रुपए
एयरपोर्ट विकास के नाम पर लिया जाता है यूडीएफ टैक्स
1 जून से इसे बढ़ाकर 910 रुपए करने की तैयारी
अगले 3 साल तक हर साल बढ़ेगा यूडीएफ
बड़ी बात यह कि अराइवल के यात्रियों पर भी लगेगा यूडीएफ
जबकि देश के ज्यादातर एयरपोर्ट पर नहीं यह प्रावधान
अराइवल यात्रियों से यूडीएफ वसूले जाने का नहीं है प्रावधान
क्योंकि अराइवल में एयरपोर्ट की किसी सुविधा का उपयोग नहीं करते यात्री
अराइवल वाले यात्रियों से 390 रुपए वसूल किए जाने की तैयारी

17:42 PM

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहुंचें सांगलिया धूणी. सांगलिया धूनी में किए दर्शन. पूजा अर्चना पीठाधीश्वर ओम दास महाराज का लिया आशीर्वाद.

16:05 PM

Rajasthan Today News: 19 पेपर 17 पेपर लीक हुए. युवाओं के साथ अन्याय किया.युवाओं की आंखो में आंसू लाए हैं, उन्हे छोड़ेंगे नहीं.धीरे-धीरे काम हो रहा है. 85 गिरफ्तार हो चुके हैं.साजिश वाले भी गिरफतार किए जायेंगे.दर्द देने वालो को चैन से सोने नहीं दूंगा.पीड़ा किसान की जानते है.किसानों को पानी की समस्या नहीं हो.किसान को पानी की समस्या समाप्त करेंगे और किया हमने.ERCP लागू कर पानी देने का काम किया है.यमुना समझौते लागू किया.झुन्झुनू के नेता यमुना जल के नाम पर चुनाव लड़ते थे.यमुना जल की बात आई हमने उस पर काम शुरू किया.शेखावाटी के जिले के लिए पानी की देने की बात मोदी जी से कहा- हमने शेखावाटी में पानी की जरुरत बताई.मैने कागज निकलवाए.कांग्रेस सरकार का कोई पत्र पानी को लेकर नहीं मिला.1994 का कागज मिला जिसमे भैरो सिंह जी ने लिखा था. कांग्रेस ने भ्रटाचार के अलावा देश प्रदेश को कुछ नही दिया.लूटऔर झूठवाली पार्टी है मोदी जी ने हरियाणा सीएम को कहा पानी देने की बात कही. 3 पाइप लाइन से पानी आएगा और पहली बार समझौता हो गया है.

 

15:56 PM

Rajasthan Today News: सीकर में सीएम भजनलाल शर्मा  ने कहा कि हमारा किसान मेहनत करता है.अन्न उपजाने का काम करता है.चौधरी चरण सिंह जी कहते थे किसान का दर्द समझने वाला ऊपर नहीं जायेगा. किसान का दर्द नहीं समझ पाएगा.प्रधानमंत्री मोदी जी गरीबी से निकल कर आए हैं.इसलिए गरीब की पीड़ा जानते हैं, उन्हे पता है गरीब की हालत क्या है.

किसान की हालत क्या है. लक्ष्मणगढ़ सीकर की धरती है.किसान खेत में काम करता जवान सीमा पर सुरक्षा देश की करता है.किसान अपने बेटे-बेटियों को कैसे स्कूल भेजता है.कोचिंग भी करता है.पेपर की गारंटी होती है.बेटा कहता है पेपर वाले दिन कहता है पास हो जाऊंगा.लेकिन पेपर लीक होने पर सपने चकना चूर हो जाते है.

15:41 PM

Rajasthan Today News: सीकर में सीएम भजनलाल शर्मा  ने कहा कि हमारा किसान मेहनत करता है.अन्न उपजाने का काम करता है.चौधरी चरण सिंह जी कहते थे किसान का दर्द समझने वाला ऊपर नहीं जायेगा. किसान का दर्द नहीं समझ पाएगा.प्रधानमंत्री मोदी जी गरीबी से निकल कर आए हैं.इसलिए गरीब की पीड़ा जानते हैं, उन्हे पता है गरीब की हालत क्या है. किसान की हालत क्या है. लक्ष्मणगढ़ सीकर की धरती है.किसान खेत में काम करता जवान सीमा पर सुरक्षा देश की करता है.किसान अपने बेटे-बेटियों को कैसे स्कूल भेजता है.कोचिंग भी करता है.पेपर की गारंटी होती है.बेटा कहता है पेपर वाले दिन कहता है पास हो जाऊंगा.लेकिन पेपर लीक होने पर सपने चकना चूर हो जाते है.

 

15:39 PM

Rajasthan News: 7 अप्रैल को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सीकर भरतपुर और दौसा में करेंगे जनसभाओं को संबोधित.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आएंगे राजस्थान.
हनुमानगढ़ के संगरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा.

 

15:37 PM

Sikar News: सीकर में सीएम भजन लाल शर्मा का स्वागत किया गया है.
31 किलो की माला पहनाकर  स्वागत किया है.
सांसद सुमेधानंद सरस्वती, मंत्री प्रेम सिंह बाजोर, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह, बगड़ी विधायक सुभाष मील सहित भाजपा नेताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया है.प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच भी सभा स्थल पर मौजूद रहें.

 

14:51 PM

Rajasthan News: 'कल तक मैं उनका काका था,अब कंस हो गया' चूरू में हुई जनसभा में राजेन्द्र राठौड़ का भाषण चर्चा का विषय बोले- 'कल तक मैं उनका काका था, अब कंस हो गया' 'कल तक लक्ष्मण था आज मैं दुर्योधन हो गया' 'इसलिए हमें सावधानी बरतनी है' सियासी जानकारों का राठौड़ के भाषण पर कहना राजेन्द्र राठौड़ ने राहुल कस्वां पर इशारों में किया हमला राहुल कस्वां भी टिकट कटने को लेकर इशारों-इशारों में कर चुके हैं हमला

 

14:50 PM

Rajasthan today News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को दौसा में करेंगे रोड शो
भारतीय जनता पार्टी ने किया मोदी का रोड शो प्रस्तावित
दोसा प्रत्याशी कन्हैया लाल के समर्थन में मोदी करेंगे रोड शो
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी इस साल सातवीं बार मरुधरा पहुंचेंगे मोदी

14:30 PM

Rajasthan News: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र उत्कृष्ट है. लोग कांग्रेस से बेहतर विकल्प देने की उम्मीद कर रहे हैं. लोगों को क्या उम्मीद है, घोषणापत्र में सब कुछ है... वहीं, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह कहना बिल्कुल सही है कि बीजेपी की नीति सीमित है. बीजेपी कुछ पूंजीपतियों और शक्तिशाली वर्ग के लोगों के लिए है, वहीं, हमारा घोषणा पत्र आम आदमी, किसानों के लिए है...

13:58 PM

बुजुर्गों-दिव्यांगों ने उत्साह से लोकतंत्र के उत्सव में दी आहुति

 

Rajsamand News: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए आंगन-बरामदे पोलिंग बूथ बने हैं. बुजुर्गों-दिव्यांगों का जोश, हर मतदाता की सोच बदल रहा है. किसी के आंगन, तो किसी के पलंग पर मतदान केंद्र बना. पहले चरण के लिए आज से होम वोटिंग की शुरुआत हुई. निर्वाचन आयोग की इस पहल ने सैकड़ों बुजुर्ग-दिव्यांगों की की राह आसान कर दी.

fallback

 

13:35 PM

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल हो रहा. किसानों को परेशान किया जा रहा है. इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चोरी और सीनाजोरी का काम हो रहा है. डोटासरा बोले बीजेपी बाबा साहेब का दिया संविधान भी खत्म करना चाह रही है. डोटासरा ने कहा कि इन चार मुद्दों को आप सोशल मीडिया में रखो. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आप इनको तड़ी पार लगा दोगे.

13:06 PM

PM Modi Churu Visit: पीएम मोदी ने कहा - चूरु में देवेंद्र झाझडिया, झुंझनू में शुभकरण चौधरी  और सीकर में सुमेधानंद के लिए आया हूं. देवेंद्र से बहुत पुराना नाता रहा है.देवेंद्र के साथ मेरा पुराना सम्बंध. देवेन्द्र की माँ ने विपरीत परिस्थितियों में देवेंद्र को आगे बढाया. उन्होंने कहा कि दुनिया में देश का डंका बजाने वाले देवेन्द्र को आप आशीर्वाद दीजिए. अंत में पीएम ने अधिक से अधिक मतदान करवाने का आह्वान किया. कार्यकर्ताओं और नेताओं से घर घर मोदी का संदेश पंहुचने का आह्वान किया. 

13:02 PM

PM Modi Churu Visit: पीएम मोदी ने घमण्डिया गठबंधन ने सेना के शौर्य पर सवाल उठाए. कहा- कांग्रेस ने भगवान राम को काल्पनिक बताया, जब पूरा देश आस्था का उत्सव बना रही थी तब कांग्रेस ने मजाक उड़ाया. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 1 सांसद के घर 300 करोड़ रुपये मिले, कांग्रेस को गरीब शोषित से कोई सरोकार नहीं रखा. भाजपा ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का सम्मान किया. 

12:55 PM

PM Modi Churu Visit: पीएम ने कहा- राम मंदिर का सपना पूरा हुआ. पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह मना रहा था, लेकिन कांग्रेस भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर रही थी.

12:54 PM

PM Modi Churu Visit: पीएम मोदी का संबोधन - 2019 में संकल्प पत्र में अधिकतर संकल्प पूरे किये गये हैं. जम्मू कश्मीर में धारा 370 को खत्म किया गया. 3 तलाक को खत्म कर मुस्लिम बहनों को राहत दी गयी. 3 तलाक खत्म कर मुस्लिम परिवारों को बचाया है. 2019 की पिछली चूरू मीटिंग में बालाकोट एयर स्ट्राइक हुई थी. मैने चूरु में पहले भी कहा था सोगन्ध मुझे इस मिट्टी की में देश नही रुकने दूंगा, में देश नही झुकने दूंगा. 

12:48 PM

तीन तलाक पर बोले पीएम 

कहा-मोदी ने सिर्फ मुस्लिम बहनों की ही नहीं, बल्कि मुस्लिम परिवारों की भी जिंदगी बदली है और तीन तलाक को बंद कराया है.

 
12:47 PM

पीएम मोदी का संबोधन..
पूरे देश में मोदी की गारंटी की चर्चा हो रही है. 
राजस्थान में मोदी की गारंटी पूरी हो रही हैं. 
शेखावाटी क्षेत्र में यमुना का पानी मिलेगा. 
हरियाणा सरकार से चर्चा कर पानी लाने का रास्ता आसान किया. 

 

12:40 PM

पीएम मोदी का संबोधन...

भजनलाल सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों को लेकर पीएम ने कहा कि ये तो बस ट्रेलर है, अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है. अभी सिर्फ स्टाटर आया है, अभी तो पूरी थाली आनी बाकी है...

 
12:36 PM

कांग्रेस की लूट के कारण देश का खजाना खाली रहा- पीएम मोदी

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की लूट के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई. पिछले दस साल में देश की तस्वीर बदली है.भारत की इस मिट्टी की बात ही कुछ और हम जो ठान लेते ह वो पूरा करते है. कई गांव में से जहां अभी तक बिजली भी नहीं पहुंचती। लाखों करोड़ों की लूट से कांग्रेस ने सरकारी खजाना खाली कर दिया. 

12:15 PM

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम गर्मी से परेशान रहते हैं लेकिन आज परमात्मा की कृपा हुई मौसम ठीक लग रहा है. 
fallback

12:12 PM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को साफा पहनाकर किया स्वागत. राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने चंदन की लकड़ी से निर्मित रामदरबार की मूर्ति की भेंट. महिला नेत्रियों ने बालाजी महाराज की तस्वीर की भेंट. 

fallback

12:11 PM

मंच पर पीएम मोदी के आते ही मोदी मोदी के नारे लगने लगे. मंच का संचालन भाजपा प्रदेश मंत्री शिखा बैद कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी आज चूरू में बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के लिए वोट की अपील करेंगे

 

12:00 PM

पीएम के आने से पहले चूरू की पिछली जनसभा की चर्चा। 
साल 2019 के चुनाव में भी चूरू में हुई थी सभा। 
उस दिन सभा में काफी देर से आना हुआ पीएम मोदी का। 
क्योंकि उस दिन भारतीय सेना ने की थी सर्जिकल स्ट्राइक।
पुलवामा हमले के बाद हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक।
POK में आतंकियों के ठिकानों पर सेना ने की थी कार्रवाई।
उस दिन भी चूरू की जनसभा में रही थी ज़बरदस्त चर्चा। 
आज फिर चूरू में पीएम मोदी की जनसभा।

11:55 AM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजेन्द्र राठौड़, देवेंद्र झाझड़िया, शुभकरण चौधरी,विधायक हरलाल सहारण, मंत्री अविनाश गहलोत मंच पर मौजूद

 

 

11:55 AM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजेन्द्र राठौड़, देवेंद्र झाझड़िया, शुभकरण चौधरी,विधायक हरलाल सहारण, मंत्री अविनाश गहलोत मंच पर मौजूद

 

 

11:55 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चूरू दौरा

Rajasthan News: PM नरेंद्र मोदी का आज 11:50 बजे चूरू पुलिस लाइन में कार्यक्रम है. आमसभा में भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंच पर पहुंच चुके हैं. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी कुछ ही देर में चूरू पंहुचेंगे. क्लस्टर प्रभारी सतीश पूनिया, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, चुरू प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया, झुंझुनूं प्रत्याशी शुभकरण चौधरी सहित बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं. 

 

11:50 AM

डोटासरा-गहलोत अपराधी हैं, ED करेगी अरेस्ट- शिक्षा मंत्री दिलावर 

Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा कि डोटासरा-गहलोत अपराधी हैं. दोनों को जेल में चक्की चलानी पड़ेगी और खाने को गिनकर चार रोटी मिलेगी. मंत्री दिलावर ने कहा कि भ्रष्टाचार करके इतरा रहे हो क्या ? केजरीवाल भी धमकी देते थे कि कोई गिरफ्तार करके बताएं, केजरीवाल जेल में है 4 दिन में वजन घट गया. गहलोत और डोटासरा जी आप खालो पीलो, वजन घटने वाला है. बता दें कि पीसीसी चीफ डोटासरा ने शिक्षा मंत्री को चुनौती दी थी कि मिस्टर दिलावर साहब...अगर आपकी मां ने दूध पिलाया है तो डोटासरा के गिरेबान में झांक कर देखो. 

11:30 AM

राजस्थान चुनाव प्रभारी डॉ विनय सहस्रबुद्धे बांसवाड़ा पहुंच गए हैं. मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रभारी बीजेपी कार्यालय पहुंचे. फिलहाल, बीजेपी के प्रमुख पदाधिकारियों चर्चा कर रहे हैं.

11:05 AM

इस साल 2024 में पीएम मोदी आज पांचवीं बार राजस्थान आ रहे है. सबसे पहले साल की शुरुआत में ही 5 से 7 जनवरी तक डीजी-आईजी कांफ्रेंस में जयपुर आए थे. इसके बाद 25 जनवरी को जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ रोड शो किया था. सेना के युद्धाभ्यास के दौरान तीसरी बार राजस्थान के जैसलमेर में पीएम मोदी आए थे. हाल ही 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटपूतली में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे. चूरू में प्रधानमंत्री पांचवीं बार तथा पुष्कर में छठी बार राजस्थान दौरे पर आएंगे.  

 

10:40 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय मरुधरा दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी आज चूरू में तथा कल पुष्कर में विजय शंखनाद सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज चूरू प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में जनसभा को सम्भोधित करेंगे. सभा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे. इससे पहले 2 अप्रैल को पीएम मोदी कोटपूतली में आए थे.

10:24 AM

लोकतंत्र के महापर्व का आगाज, मतदान दल घर पहुंचकर करवा रही वोटिंग

fallback

09:52 AM

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए होम वोटिंग शुरू

Rajasthan News: आज से लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो रहा है. पोलिंग पार्टियों बुजुर्गों-दिव्यांगों के घर- आंगन पहुंचकर मतदान करवा रही हैं. 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाता और दिव्यांग मतदाता घर बैठकर पोस्टल बैलट के जरिए मतदान दे रहे हैं. मतदाताओं की सहूलियत के लिए ये पहल की गई है. पहले चरण के लिए आज से होम वोटिंग की शुरुआत हो गई है. पहले चरण में 12 संसदीय सीट पर होम वोटिंग हो रही है. 36 हजार 558 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे.

 
09:20 AM

Rajasthan News: बांसवाड़ा–डूंगरपुर सीट पर कांग्रेस अपना पर्चा वापस लेगी. स्थानीय राजनीतिक समीकरणों से कुछ ऐसे ही हालात बन रहे हैं. गुरुवार को राजकुमार रोत के आग्रह के बाद स्थानीय स्तर पर हलचल है. इसीलिए अर्जुन बामनिया की बजाय अरविंद डामोर को पर्चा भराया. उधर कांग्रेस के कई नेता पहले से BAP के साथ प्रचार में सक्रिय हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी का BAP के समर्थन में नाम वापस लेना तय माना जा रहा है. 

 

08:50 AM

कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन का झालावाड़ दौरा
Rajasthan News Today:
कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन आज झालावाड़ दौरे पर रहेंगी. लोकसभा चुनाव को लेकर वह पिड़ावा ब्लॉक की 14 ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क करेंगी. ग्रामीणों से मुलाकात कर वोट अपील करेगी. सुबह ग्राम पंचायत शेरपुर से जनसंपर्क शुरू होगा. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर, विधानसभा प्रभारी रामलाल चौहान सहित कई कार्यकर्ता साथ मौजूद रहेंगे. 

 

08:22 AM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का चूरू सीकर दौरा 
Rajasthan News:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे चूरू सेठानी का जोहड़ा में जनसभा होगी. चूरू के बाद सीएम भजनलाल लक्ष्मणगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीकर के धोद में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा के पिता के निधन श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे. धोद के बाद मुख्यमंत्री सांगलिया धूणी में भी हाजिरी लगाएंगे.

 

07:50 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज करेगी मेनिफेस्टो जारी
Rajasthan News Today:
कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र आज जारी करेगी जो पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित होगा. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यहां कांग्रेस मुख्यालय में घोषणा पत्र जारी करेंगे. इसके अगले दिन जयपुर एवं हैदराबाद में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे. जयपुर में आयोजित घोषणा पत्र संबंधी रैली को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा संबोधित करेंगी.

 

07:28 AM

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
Rajasthan News:
पीएम मोदी आज चूरू में भाजपा प्रत्याशी झाझड़िया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे से सुबह 10.35 बजे पीएम रवाना होंगे और सुबह 11.50 बजे चुरू हेलीपैड पर उतरेंगे. मोदी का हेलीकॉप्टर, दोपहर 11.57 बजे पुलिस लाइन चुरू सभा स्थल पर पहुंचेंगा. पीएम मोदी, दोपहर 12 से 12.45 बजे तक सभा को सम्बोधित करेंगे. फिर, दोपहर 1 बजे पीएम मोदी चूरू हेलीपैड से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 

01:00 AM

पीएम मोदी ने कहा - घमण्डिया गठबंधन ने सेना के शौर्य पर सवाल उठाए
कांग्रेस ने भगवान राम को बताया काल्पनिक
जब पूरा देश आस्था का उत्सव बना रही थी तब कांग्रेस ने मजाक उड़ाया
कांग्रेस के 1 सांसद के घर 300 करोड़ रुपये मिले, कांग्रेस को गरीब शोषित से कोई सरोकार नहीं रखा.भाजपा ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का सम्मान किया

Trending news