Rajasthan Politics: गोविंद राम की अर्जुनराम मेघवाल को चुनौती- मेरे सामने चुनाव लड़ें, सब पता लग जाएगा
Advertisement

Rajasthan Politics: गोविंद राम की अर्जुनराम मेघवाल को चुनौती- मेरे सामने चुनाव लड़ें, सब पता लग जाएगा

Rajasthan Politics: राजस्थान के मंत्री गोविंद राम मेघवाल (Govind Ram Meghwal) ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjunram Meghwal) को उनके सामने चुनाव लड़ने के लिए ललकारा है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं अर्जुनराम मेघवाल मेरे सामने चुनाव लड़ें. 

 

Rajasthan Politics: गोविंद राम की अर्जुनराम मेघवाल को चुनौती- मेरे सामने चुनाव लड़ें, सब पता लग जाएगा

Rajasthan Politics: आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल (Govind Ram Meghwal) ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjunram Meghwal) को चुनौती देते हुए कहा कि बीकानेर सांसद मुख्यमंत्री बने घूम रहे हैं. मैं चाहता हूं कि अर्जुनराम मेघवाल मेरे सामने चुनाव लड़ें. सीएम के दावेदार हैं. एक बार खाजूवाला आ जाओ, पता चल जाएगा की आपका पब्लिक में क्या रुझान है. तीन चुनाव समीकरण से जीत गए,पब्लिक अब समझ चुकी है.

तीन चुनाव समीकरण से जीत अर्जुनराम मेघवाल-  मंत्री गोविंद राम 

उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि अर्जुनराम मेघवाल मेरे सामने चुनाव लड़ें.  उन्हें ग्राउंड रियालिटी नहीं पता. अब तक राजनीति नहीं देखी है, अब सामने आएं तो पता चलेगा. गोविंद राम मेघवाल (Govind Ram Meghwal) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की रैली से देश और प्रदेश में बहुत फर्क पड़ा है. बीजेपी जो सांप्रदायिक जहर घोल रही थी, वो मिट रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली से बड़े परिवर्तन हुए हैं. 

इसके बड़े परिणाम देखने को मिल रहे हैं, और आगे भी मिलेंगे. भापका की फैलाई नफरत धीरे-धीरे राजस्थान और देश से कम हो रही है. लोग इनकी सच्चाई जान चुके हैं. लोगों को ज्यादा दिन तक अंधेरे में नहीं रखा जा सकता है. कभी ना कभी तो सच्चाई सामने आ ही जाएगी. राहुल लोगों को सच्चाई ही दिखा रहे हैं. और लोग इस बात को अच्छे से जान रहे हैं.

सचिन पायलट सीनियर लीडर- मेघवाल

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) हमारे सीनियर लीडर हैं. उनको अगर दिल्ली राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जा रहा है तो ये खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आलाकमान ही सब तय करते हैं. अगर पायलट दिल्ली भेजा जा रहा है तो उनके लिए कुछ बेहतर ही सोचा होगा.  मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) सबसे झूठे प्रधानमंत्री हैं. अब उनकी चमक कम हो गई है. रैली में लोग नहीं आए. राजस्थान बीजेपी अब मोदी के नाम से चुनाव लड़ेगी, क्योंकि इनके 9 मुख्यमंत्री बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें...

दो बच्चों की मां का तीन बच्चों के पिता से चल रहा था अफेयर, महिला के पति ने दोनों की जबरन करवाई शादी

जब MS धोनी बोले-'भाभी, मुझे सिर्फ 30 लाख कमाने हैं, ताकि मैं रांची में चैन से रह सकूं'

Trending news