Bikaner news: बीडी कल्ला ने किया जिला अस्पताल में नए वार्ड का लोकार्पण, शहरवासियों को मिलेगी ये सुविधा
Advertisement

Bikaner news: बीडी कल्ला ने किया जिला अस्पताल में नए वार्ड का लोकार्पण, शहरवासियों को मिलेगी ये सुविधा

Bikaner news: शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला स्वास्थ्य को लेकर दी सौग़ात,उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज, गरीबों को 500 में गैस सिलेंडर, एक हजार रुपए पेंशन, शहरी रोजगार गारंटी योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं दी हैं. 

 

Bikaner news: बीडी कल्ला ने किया जिला अस्पताल में नए वार्ड का लोकार्पण, शहरवासियों को मिलेगी ये सुविधा

Bikaner news: शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने जिला अस्पताल में 1 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित आपातकालीन कक्ष तथा कोरोना वार्ड का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम तथा रिन्यू कंपनी द्वारा अत्यंत कम अवधि में इस वार्ड का निर्माण पूर्ण किया गया है. शीघ्र ही इसका उपयोग शुरू किया जाए, जिससे आमजन को इसका लाभ मिले. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्राथमिकता प्रदेश में शिक्षा और चिकित्सा तंत्र का सुदृढ़ीकरण है.

 सरकार द्वारा इन क्षेत्रों में उल्लखेनीय कार्य किया जा रहा है. इसके लिए अन्य राज्यों की तुलना में अधिक राशि वहन की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज, गरीबों को 500 में गैस सिलेंडर, एक हजार रुपए पेंशन, शहरी रोजगार गारंटी योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं दी हैं. जिनका लाभ आमजन को मिल रहा है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिला अस्पताल शहरी क्षेत्र का महत्वपूर्ण अस्पताल है. यहां सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं. आगे भी इसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यहां डिजिटल एक्सरे मशीन तथा 200 केवी का जनरेटर शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में फिर तेज बारिश से साथ होगी ओलावृष्टि, IMD का अलर्ट

  उन्होंने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दिए की सप्ताह में कम से कम 1 दिन सीनियर्स डॉक्टर्स की ओपीडी यहां हो, ऐसे प्रयास किए जाएं. उन्होंने परिसर को साफ सुथरा बनाने का आह्वान आमजन से किया. रिन्यू एनर्जी के सीएसआर हेड जितेंद्र राउत्रे ने कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता जेपी अरोड़ा, सोलर कंपनियों के विकास झंवर तथा मानसिंह बतौर अतिथि मौजूद रहे. इस दौरान डॉ. कल्ला ने उपेंद्र शर्मा और डॉ. जितेंद्र आचार्य का सम्मान किया.

 

Trending news