जहाजपुर में महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक, 22 मई को होगा आयोजन
Advertisement

जहाजपुर में महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक, 22 मई को होगा आयोजन

महाराणा प्रताप स्मृति संस्थान के तत्वावधान में वर्षों से जहाजपुर नगर में हिन्दी तिथी जयेष्ठ शुक्ला तृतीया को महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनायी जाती रही है.

जहाजपुर में महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक, 22 मई को होगा आयोजन

Bhilwara news: महाराणा प्रताप स्मृति संस्थान के तत्वावधान में वर्षों से जहाजपुर नगर में हिन्दी तिथी जयेष्ठ शुक्ला तृतीया को महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनायी जाती रही है. इस वर्ष 22 मई को जयेष्ठ शुक्ला तृतीया है, महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर गणेश हॉल जहाजपुर में महाराणा प्रताप स्मृति संस्थान में अध्यक्ष सत्यनारायण पारीक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

संस्थान के सचिव नरेन्द्र सिंह राणावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण मेवाड़ में सबसे वृहद स्तर पर करने हेतु महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया.बैठक में शोभायात्रा समिति प्रभारी रामकुंवार सर्राफ, सह प्रभारी महेन्द्र खटीक, शौर्य सभा प्रभारी दीपक टांक, सह प्रभारी डाक्टर वैभव शर्मा, समरसता भोज प्रभारी भंवर वैष्णव, सह प्रभारी भंवर पंचोली,रामस्वरूप गौड़ , रणवीर सिंह कानावत, वाहन प्रभारी राकेश पत्रिया, सह प्रभारी निपेन्द्र सिंह राणावत, 

और अतिथि व्यवस्था प्रभारी सत्यनारायण पारीक, सह प्रभारी कुलदीप सिंह राणावत, स्वागत एवं नगर सज्जा प्रभारी भैरू लाल टांक, दामोदर शाह, शशिकांत पत्रिया, प्रशासनिक सम्पर्क प्रभारी रामप्रसाद टाक, सह प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणावत,और धन संग्रह प्रभारी नरेन्द्र सिंह, सह प्रभारी वेदप्रकाश खटीक , प्रचार प्रसार प्रभारी भंवर सिंह सोलंकी, रणवीर सिंह कानावत, देवेन्द्र सिंह राणावत, सह प्रभारी ब्रह्मप्रकाश जी पूरी, महिला सम्पर्क प्रभारी श्रीमती नीता स्वर्णकार, श्रीमती लाल देवी तिवाड़ी सहित कई समितियों का गठन किया गया.

महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव कार्यक्रमों में तिथिनुसार 22 फरवरी प्रातः 9 बजे भव्य शोभा यात्रा महाराणा प्रताप उद्यान से प्रारम्भ होगी बाद गणेश चौक जहाजपुर में शौर्य सभा होगी जिसमें समता राम महाराज, विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राव मावली का सम्बोधन होगा. उसके बाद एकलिंग नाथ का भंडारा समरसता भोज का आयोजन माहेश्वरी नोहरे में होगा.

ये रहे मौजूद
बैठक में महाराणा प्रताप स्मृति संस्थान के संयोजक वेदप्रकाश खटीक ,कोषाध्यक्ष भंवर वैष्णव, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह राणावत , भाजपा नगर अध्यक्ष भेरू लाल टाक , व्यापार मण्डल अध्यक्ष दामोदर शाह, रघुवीर सिंह कुराडिया,भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रामप्रसाद टाक, सहकारी समिति के अध्यक्ष रामकुंवार सर्राफ, दुर्गालाल माली, महेंद्र खटीक,रणवीर सिंह कानावत, वैभव शर्मा, पवन वैष्णव, रतन खाती, विजय बारेठ, रामस्वरूप गोड, जगदीश लक्षकार, शिवशंकर मीणा, मुकेश मीणा, दुर्गा लाल खटीक, दीपक खटीक, अविनाश सोनी, राजेश गुजराती,ब्रह्मप्रकाश पूरी, नितेश टाक, शुभम आगीवाल, देवेन्द्र सिंह , विशाल खटीक, ओमप्रकाश सोनी अंशुल खारोल, आदि बैठक में उपस्थित रहे.

Trending news