Bhilwara News: गंगापुर पुलिस की बड़ी सफलता, क्रेन चोरी की वारदात का दो दिन में किया खुलासा
Advertisement

Bhilwara News: गंगापुर पुलिस की बड़ी सफलता, क्रेन चोरी की वारदात का दो दिन में किया खुलासा

Bhilwara News: भीलवाड़ा में चौकी खेड़ा से क्रेन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गंगापुर पुलिस ने 2 दिन में गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस की इस कामयाबी में  नरेन्द्र जैन पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी गंगापुर ने टीम के साथ मिलकर दो दिनों में अपराधी को पकड़ लिया.

 

Bhilwara News: गंगापुर पुलिस की बड़ी सफलता, क्रेन चोरी की वारदात का दो दिन में किया खुलासा

Bilwara News: चौकी खेड़ा से क्रेन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गंगापुर पुलिस ने 2 दिन में गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया. अनुसंधान अधिकारी देवी लाल तेली ने बताया कि दिनांक 13 मार्च को प्रार्थी महेन्द्र सिंह पिता कालु सिंह राठोड उम्र 32 वर्ष निवासी चौकी खेडा (शिवरती) थाना गंगापुर ने रिपोर्ट देकर बताया कि मुझ प्रार्थी की पुलिंग क्रेन मैसर्स अनिल कुमार चौपड़ा की लीज पर घाटी का भैरूजी के सामने ग्राम पंचायत शिवरती पर लगी हुई थी. जिसको 8 मार्च को रात्रि में अज्ञात चोरों ने गैस कटर से काटकर पिकअप जैसे वाहन में भरकर ले गए. मुझ प्रार्थी की पुलिंग क्रेन की सिढ़ी पर स्वास्तिक बना हुआ है और चेचिस पर इंजन फाउंडेशन के नीचे स्वास्तिक बना हुआ है. पिछले चार दिनों से मैं लगातार उक्त क्रेन की तलाश कर रहा था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्र.स 86/ 23 धारा 380 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंन्धान शुरु किया गया.

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भीलवाडा ( SP Bhilwara), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा, पुलिस उप अधीक्षक वृत गंगापुर के निर्देश मे टीम घटीत कर चोरी घटनाएं होने से तलाश मुल्जिम प्रारम्भ की गई. प्रकरण में तत्काल कार्रवाई करते हुए जगह- जगह सीसीटीवी कैमरे चैक कर मुखबीर सहायता से पिकअप वाहन स. आरजे 30 जीबी 0431 के बारे मे जानकारी कर उक्त पिकअप वाहन पवन पिता गेहरीलाल गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी दासनी थाना केलवा जिला राजसमन्द द्वारा काम में लेना जानकारी में आया. 

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफतार किया
गंगापुर में कई बार उक्त पिकअप वाहन का आना जाना जानकारी में आया. जिस पर संदिग्ध पवन पिता गेहरीलाल गुर्जर की तलाश कर डिटेन कर पूछताछ की गई तो पुलिगं क्रेन की चोरी हिरालाल पिता पन्ना लाल भील उम्र 31 वर्ष निवासी रुपारेल थाना गंगापुर व श्री विनोद उर्फ डॉन पिता पारस माली उम्र 20 वर्ष निवासी माली मोहल्ला गंगापुर के साथ मिलकर चोरी करना कबुल किया पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया है. चोरी किए गए माल बरामद करने के प्रयास किये जा रहे हैं व अन्य मुल्जिमान के बारे मे अनुसन्धान किया जा रहा है.

इस टीम ने किया वारदात का खुलासा
चोरी की वारदात को लेकर टीम का गठन किया गया. नरेन्द्र जैन पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी गंगापुर, देवीलाल तेली एचसी थाना गंगापुर, गोपाल कांस्टेबल, सुरेश कांस्टेबल थाना गंगापुर मैं 2 दिन में क्रेन चोरी की घटना का राजफास कर दिया.

Trending news