सवाईमाधोपुर: प्यास से मची है हाहाकार, प्रशासन और सरकार से गुहार हुई बेकार
Advertisement

सवाईमाधोपुर: प्यास से मची है हाहाकार, प्रशासन और सरकार से गुहार हुई बेकार

सत्ता और शासन बदलने के बावजूद गांव में पानी की आपूर्ति का ढर्रा नहीं बदल पाया.

इस गांव में 200 परिवार निवास करते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

सवाईमाधोपुर: जिले के मलारना डूंगर उपखंड के भाडौती ग्राम पंचायत के चांदणौली गांव में भीषण गर्मी में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है. आलम यह है कि एक किलोमीटर दूर से पानी लाकर लोगों को अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. 

आपको बता दें, इस गांव में 200 परिवार निवास करते हैं. मगर इस गांव की विडंबना यह है कि गांव में मीठा पानी नहीं है. ग्रामीणों को मजबूरन फ्लोराइड युक्त पानी पीना पड़ता है या फिर एक किलोमीटर दूर एकमात्र मीठे पानी के कुएं से पानी लाना पड़ता है. फ्लोराइड युक्त पानी पीने से अब तक कई बुजुर्गों के पैरों के जोड़ भी जवाब दे चुके हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि सत्ता और शासन बदलने के बावजूद गांव में पानी की आपूर्ति का ढर्रा नहीं बदल पाया. इस दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं को ग्रामीणों ने पानी की समस्या से कई बार अवगत कराया. मगर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. 

​​

वैसे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता रहे अबरार अहमद ने ने फ्लोराइड युक्त पानी से निजात दिलाने के लिए गांव से करीब एक किलोमीटर दूर कुआं खुदाया. उसी कुएं से आज भी पूरा गांव अपने हलक की प्यास बुझा रहा है.

Trending news