पीएम आवास योजना में घोटाले पर जाहिदा खान का बड़ा बयान- 'स्कैम BJP राज में हुआ'
Advertisement

पीएम आवास योजना में घोटाले पर जाहिदा खान का बड़ा बयान- 'स्कैम BJP राज में हुआ'

मंत्री जाहिदा खान ने मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह पूरा घोटाला भाजपा राज का है, जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और कामां से तब विधायक भी भाजपा के ही थे.

जाहिदा खान ने मामले में कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई को गलत बताया है.

Bharatpur: भरतपुर की कामां विधानसभा की पंचायत समिति कामां व पहाड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए घोटाले में अब नया मोड़ आ गया है. अब तक जहां भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर हो रही थी. वही अब कामां से कांग्रेस विधायक व शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने इस घोटाले का ठीकरा भाजपा के सिर ही फोड़ दिया है.

मंत्री जाहिदा खान ने मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह पूरा घोटाला भाजपा राज का है, जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और कामां से तब विधायक भी भाजपा के ही थे.

वहीं, जाहिदा खान ने कहा जी एमपी मैडम को शायद यह जानकारी नहीं कि यह घोटाला भाजपा राज में उनकी ही पार्टी के तत्कालीन विधायक की शह पर हुआ है. किसी ने एमपी मैडम को शायद इसकी जानकारी दी है. 

जाहिदा खान ने कहा है कि एमपी मैडम ने अपनी पार्टी व अपनी सरकार व अपने तत्कालीन विधायक के खिलाफ संसद में शिकायत की है. जाहिदा खान ने कामां से पूर्व विधायक कुंवर जगत सिंह का बिना नाम लिए कहा कि सीधा पैसा तबके विधायक को जाता था. उन्होंने मामले में कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई को गलत बताया है और कहा कि उनकी कोई गलती नही है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना ने फिर दी दस्तक, बीते 24 घंटे में 11 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए

दरअसल,जिस घोटाले के खुलासे को लेकर एमपी मैडम अब तक वाही वाही लूट रही थी. अब यह उनके गले की फांस बन जायेगा क्योंकि जगत सिंह वर्तमान में भाजपा के जिला प्रमुख है और पूर्व में कामां के विधायक रहे हैं.

रिपोर्ट: देवेन्द्र सिंह

Trending news