Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर के गहनौली थाना इलाके में एक चलते हुए ट्रैक्टर का एक्सल टूट जाने से ड्राइवर की मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजन शव को लेकर व्यापारी के घर पहुंच गए. मृतक व्यापारी का बाजरा लेकर रूपवास से भरतपुर आ रहा था.
Trending Photos
Bharatpur News: भरतपुर के गहनौली थाना इलाके में एक चलते हुए ट्रैक्टर का एक्सल टूट जाने से ड्राइवर की मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजन शव को लेकर व्यापारी के घर पहुंच गए. मृतक व्यापारी का बाजरा लेकर रूपवास से भरतपुर आ रहा था.
मृतक के परिजन मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पर पुलिस भी व्यापारी के घर पहुंच गई, जिसके बाद आपसी रजामंदी के बाद मृतक के परिजन शव को लेकर वापस गांव चले गए.
व्यापारी बंगाली राम निवासी गंगा मंदिर कॉलोनी ने बताया कि निरोत्तम (40) निवासी खेरिया जाट अपनी ट्रैक्टर से सामान को पहुंचाता था. व्यापारी बंगाली राम ने निरोत्तम के ट्रैक्टर में बाजरा लोड कर भरतपुर के लिए भेजा. इस दौरान गहनौली थाना इलाके नगला जंगी के पास अचानक ट्रैक्टर का एक्सल टूट गया. घटना में ड्राइवर निरोत्तम की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची गहनौली पुलिस ने शव को रूपवास अस्पताल पहुंचाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
निरोत्तम के परिजन उसका शव घर ले जाने बजाय व्यापारी के घर ले गए और, हंगामा करने लगे. उनकी मांग थी कि उन्हें निरोत्तम की मौत का हर्जाना मिले. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद लोगों से समझाइश कि लेकिन, वह नहीं माने.
व्यापारी ने बताया कि 3 साल पहले निरोत्तम ने अपने डेढ़ बीघा खेत मेरे मुनीम वीरेंद्र को बेचा था, जिसके बाद उसके परिजनों को आश्वासन दिया कि वह वीरेंद्र द्वारा ख़रीदे हुए खेत में से 1 बीघा खेत निरोत्तम के परिजनों को लौटा देंगे. तब जाकर निरोत्तम के परिजन शव लेकर गांव गए.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!