Bharatpur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दूसरे दिन भी भरतपुर के दौरे पर ही रहे. इस दौरान उन्होंने केवलादेव नेशनल पार्क में मॉर्निंग वॉक की और पक्षियों के कलरव को निहारा. साथ ही पार्क में पानी की पर्याप्त उपलब्धता पर खुशी जाहिर की और पार्क के डीएफओ मानस सिंह से पार्क की जैव विविधता को लेकर जानकारी ली और कहा कि केवलादेव नेशनल पार्क में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आए. इस दिशा में पार्क प्रशासन को काम करना चाहिये.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में जन सुनवाई की और अधिकारियों को कहा कि लोगों को परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए कलक्टर एसडीएम सहित सभी अफहीकरियों को नियमित रूप से जनसुनवाई करनी चाहिए. इस दौरान सीएम ने बिजली विभाग के एक अफसर की जमकर क्लास लगाई और कहा कि आप यह भूल गए कि इन लोगों की वजह से ही आपको तनख्वाह मिलती है और आप उनको परेशान कर रहे हो. सीएम ने कहा या तो अपनी वर्किंग सुधार लो अन्यथा अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहो.
जन सुनवाई के बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने भरतपुर कलेक्ट्रेट में संभाग के सभी जिला कलेक्टर व एसपी की मीटिंग ली और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक लिया. बैठक के बाद गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार भरतपुर संभाग को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है. मुख्यमंत्री के विजन को लेकर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं और हर सेक्टर में भरतपुर कैसे अन्य संभागों की तरह विकसित सम्भाग बने उस दिशा में काम कर रहे हैं.