केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी उत्तराखंड के दौरे पर, संवाद कार्यक्रमों में लिया भाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1209360

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी उत्तराखंड के दौरे पर, संवाद कार्यक्रमों में लिया भाग

 जैसलमेर लोकसभा सांसद और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर हैं. रविवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में विभिन्न आध्यात्मिक और किसान संगठनों की ओर से आयोजित किसान संवाद कार्यक्रमों में भाग  लिया. 

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी उत्तराखंड के दौरे पर, संवाद कार्यक्रमों में लिया भाग

Pachparda:  जैसलमेर लोकसभा सांसद और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर हैं. रविवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में विभिन्न आध्यात्मिक और किसान संगठनों की ओर से आयोजित किसान संवाद कार्यक्रमों में भाग  लिया. जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की कृषि यंत्र की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की.

यह भी पढ़ेः खेत में काम कर रही महिला अचानक बेहोश होकर गिरी, वजह जान चौंक जाएंगे आप

इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में पर्यावरण संरक्षण एवं मां गंगा को समर्पित मासिक श्री रामकथा में भाग लिया. कथा के दौरान राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से पधारे भक्तों से मुलाकात भी  की. इस दौरान परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद महाराज और साध्वी भगवती सरस्वती के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर संत मुरलीधर महाराज तथा साध्वी निरंजन ज्योति के साथ उन्हें शुभकामनाएँ दी.

इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का शनिवार देर शाम देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर, स्वागत एवं अभिनंदन किया.  इसके बाद कैलाश चौधरी ने  देहरादून  के महादेव मंदिर में दर्शन कर भोले बाबा से देश की प्रगति और सभी की खुशहाली की प्रार्थना की. 

इस दौरान कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया और किसान गोष्ठी में किसान बन्धुओं से पर्यावरण और केंद्र सरकार की विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं के संदर्भ में संवाद किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भारत का प्राचीन एवं आध्यात्मिक गौरव लौटाने को लेकर कृत संकल्पित है एवं अयोध्या में भव्य राम मंदिर तथा वाराणसी में काशी कॉरिडोर के निर्माण सहित हर संभव प्रयास कर रही है.

 किसान के विजन पर काम कर रही है केंद्र सरकार 

देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है.यहां कृषि समृद्ध होगी तो किसान सुखी होगा और तभी देश भी समृद्ध होगा.इसी आधार पर केंद्र सरकार काम कर रही है.कृषि-उद्यम की सतत प्रगति हो रही है.कैलाश चौधरी ने कहा कि कोरोना के बावजूद कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन सकारात्मक रहा, ग्रोथ रेट 3.9 प्रतिशत रहा, वहीं हमारे कृषि उत्पादों का निर्यात लगभग 4 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है.अधिकांश खाद्यान्न के मामले में हमारा देश नंबर एक या दो पर है.कृषि क्षेत्र में हमारे देश की लगभग आधी आबादी की आजीविका निर्भर करती है.उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने के साथ ही इस क्षेत्र में निवेश लाने पर केंद्र सरकार ने जोर दिया है.इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपए के एग्री इंफ्रा फंड सहित कृषि व संबंध क्षेत्रों के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के विभिन्न पैकेज आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लागू किए गए है.ये इतना विशाल पूरा का पूरा फंड जब जमीन पर उतरेगा तो कृषि क्षेत्र की काया पलट जाएगी.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news