Rajasthan News: राजस्थान की बेटी रूमा देवी को अमेरिका में एक बार फिर मिलेगा सम्मान, नारी शक्ति की प्रेरणादायक मिसाल बनी हैं डॉ. रूमा देवी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2521809

Rajasthan News: राजस्थान की बेटी रूमा देवी को अमेरिका में एक बार फिर मिलेगा सम्मान, नारी शक्ति की प्रेरणादायक मिसाल बनी हैं डॉ. रूमा देवी

Dr. Ruma Devi: राजस्थान के बाड़मेर जिले की रहने वाली रूमा देवी एक बार फिर से अमेरिका में राजस्थान का नाम रोशन करने जा रही हैं. स्माइल फाउंडेशन यूएसए द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में रूमा देवी को दूसरी बार मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया जाएगा. यह उनके लिए एक गर्व का पल होगा और वह राजस्थान की महिला शक्ति का प्रतिनिधित्व करेंगी.

 

Rajasthan News: राजस्थान की बेटी रूमा देवी को अमेरिका में एक बार फिर मिलेगा सम्मान, नारी शक्ति की प्रेरणादायक मिसाल बनी हैं डॉ. रूमा देवी
Rajasthan News: राजस्थान की बाड़मेर निवासी डॉ. रूमा देवी को एक बार फिर से अमेरिका में सम्मानित किया जाएगा. वह नारी शक्ति की एक प्रेरणादायक मिसाल हैं और 21 नवंबर को टेक्सास में एक अतिथि के रूप में शामिल होंगी. डॉ. रूमा देवी को पहले भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें नारी शक्ति पुरस्कार 2019 भी शामिल है. उनकी उपलब्धियों और योगदान को मान्यता देने के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है.
 

 
दूसरी बार अमेरिका में होंगी मुख्य अतिथि
नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. रूमा देवी 21 नवंबर को स्टैफोर्ड सेंटर टेक्सास के वार्षिक समारोह में शामिल होने जा रही हैं. इस समारोह में भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री और हैरिस काउंटी की जिला अटॉर्नी किम ओग भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी. डॉ. रूमा देवी इस कार्यक्रम में भारतीय हस्तशिल्प कला, महिलाओं के आर्थिक उत्थान, कौशल विकास और सामाजिक बदलाव पर अपना लेक्चर देंगी और अपने अनुभव भी साझा करेंगी.
 

 
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भी दे चुकी है लेक्चर
राजस्थान की रूमा देवी एक बार फिर अमेरिका में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी. इससे पहले वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वार्षिक सम्मेलन में वक्ता के रूप में शामिल हो चुकी हैं. अमेरिका में रहने वाले भारतीयों में रूमा देवी का विशेष स्थान है और वे भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों में व्याख्यान दे चुकी हैं. स्माइल फाउंडेशन यूएसए की अंजलि और शालू अग्रवाल ने बताया कि भव्य आयोजन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें संगीतमय प्रस्तुति के साथ डिनर का भी आयोजन होगा.

 
कौन हैं नारी शक्ति का प्रतीक रूमा देवी
बाड़मेर की रूमा देवी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रतिभा के बल पर अमेरिका में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने केवल 8वीं तक पढ़ाई की है, लेकिन अपने जुनून और मेहनत के दम पर उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में महिला सशक्तिकरण पर लेक्चर देने का मौका हासिल किया. रूमा देवी को बचपन से ही कढ़ाई का शौक था, जिसे उन्होंने अपने हुनर में बदल दिया. उन्होंने 2010 में एक एनजीओ जॉइन किया और आज वह एक प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर के रूप में जानी जाती हैं.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news