सेड़वा थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी जिस पर पिपली बेरी बामरला गांव में ओमप्रकाश विश्नोई हथियारों की तस्करी करता है, जिस पर सेड़वा थानाधिकारी जेठाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ओम प्रकाश के घर दबिश देकर घर की तलाशी ली तो घर में तीन पिस्टल, चार मैगजीन, 13 जिंदा कारतूस बरामद हुए आरोपी ओमप्रकाश विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
Trending Photos
Chauhtan: बाड़मेर जिले में अवैध हथियारों की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीमावर्ती थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर में दबिश देकर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
सेड़वा थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी जिस पर पिपली बेरी बामरला गांव में ओमप्रकाश विश्नोई हथियारों की तस्करी करता है, जिस पर सेड़वा थानाधिकारी जेठाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ओम प्रकाश के घर दबिश देकर घर की तलाशी ली तो घर में तीन पिस्टल, चार मैगजीन, 13 जिंदा कारतूस बरामद हुए आरोपी ओमप्रकाश विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें- खबर का असर: OBC की 10 जातियों के लिए खुशखबरी, महीने भर में लागू होंगी 20 करोड़ की योजनाएं!
पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करने में जुट गई है कि यह हथियारों की सप्लाई कहां से लेकर आता है और इसके गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल है, जिसको लेकर पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.