Barmer News Today: बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्व सेवा परिषद के राजस्व कार्मिकों द्वारा राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले सोमवार को कार्य बहिष्कार कर निश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है. जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर पूर्व में हुए समझौते की क्रियान्विति की मांग की.
Trending Photos
Barmer News: राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्व सेवा परिषद के राजस्व कार्मिकों द्वारा कार्य बहिष्कार कर निश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है. जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर पूर्व में हुए समझौते की क्रियान्विति की मांग की.
राजस्थान राजस्व सेवा परिषद कार्यकारिणी सदस्य सुमेर सिंह चारण ने बताया कि हमारे विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ 23 अप्रैल 2023 को हमारी विभिन्न मांगों पर समझौता हुआ था लेकिन अभी तक उसे समझौते की मांगें क्रियान्वित नहीं हुई हैं.
यह भी पढ़ें- लॉरेंस विश्नोई के नाम से मांगी गई 20 लाख की फिरौती, कहा- 3 दिन में चाहिए वरना...
इसके बाद से 4 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक एक मांग पर भी आदेश जारी नहीं हुआ है. इसको लेकर पटवारी भू अभिलेख निरीक्षक नायब तहसीलदार और तहसीलदार कर्मचारियों और अधिकारियों में आक्रोश है और 28 अगस्त से पेन डाउन हड़ताल करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले राजस्व कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है.
क्या है कर्मचारियों का कहना
कार्मिकों समझौते की क्रियान्विति को लेकर जमकर नारेबाजी की. राजस्व सेवा परिषद के कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री के साथ हुए समझौते की क्रियान्विति नहीं होती है तब तक यह पेन डाउन हड़ताल जारी रहेगी.
इन मांगों पर सीएम के साथ हुआ था समझौता
गौरतलब है कि राजस्थान राजस्व सेवा परिषद पटवारी भू अभिलेख नायब तहसीलदार और तहसीलदार के पदों का पुनर्गठन कर नवीन पद सृजित करने, वरिष्ठ पटवारी पद का विलोपन, नायब तहसीलदार का पद शत प्रतिशत पदोन्नति पद घोषित करना आरएएस को रिव्यू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ समझौता हुआ था.