Rajasthan Old Man Love Story: राजस्थान के बारां जिले में 60 साल के बुजुर्ग ने 55 साल की महिला से शादी कर ली. ये शादी पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बन गया. इस वाक्या के बाद बाप-बेटे में जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया.
Trending Photos
Rajasthan Old Man Love Story: साथ जीने-मरने की कसमें खाने को प्यार नहीं कहते हैं, प्यार की कोई उम्र, सीमा या समय नहीं होता. कहते हैं प्यार अंधा होता है, जो कभी भी किसी से भी हो सकता है. ऐसे में प्रेमी अपने प्यार के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान के 'माउंट एवरेस्ट' पर हुआ था महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक!
कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के बारां जिले से सामने आया है. जहां एक 60 साल के बुजुर्ग ने 55 साल की महिला से लव मैरिज की. इस शादी से नाराजा बेटे ने गुस्सा होकर बाप से जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ा कर लिया.
बाप-बेटे के बीच इस झगड़े को लेकर बुजुर्ग की दूसरी पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. ये पूरा मामला मोठपुर थाना इलाके के दीलोद हाथी गांव का है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने बेटे को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया है.
शादी के बाद घर में छिड़ा विवाद
वहीं इस मामले में बेटे कौशल किशोर का कहना है कि जिस महिला से पिता ने शादी की है, उसके भी दो बेटे हैं, जिन्होंने कौशल किशोर से 50 हजार रुपये लिए थे और अब 8 बीघा जमीन का हिस्सा भी मांग रहे हैं. कौशल किशोर का कहना है कि महिला के दोनों बेटे उसे घर में भी नहीं घुसने दे रहे हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने दोनों के शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इस मामले के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच करके सत्यता का पता लगाया जाएगा और उसके बाद निर्णय लिया जाएगा. बरहाल राजस्थान में 60 साल साल के बुजुर्ग की यह शादी और ऐसा विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है.
दो साल पहले हो चुकी थी पत्नी की मौत
पुलिस ने बताया कि गांव के रहने वाले कल्याण की उम्र 60 साल है. करीब 2 साल पहले कल्याण की पत्नी की मौत हो चुकी थी. हाल ही में 55 साल की एक महिला से कल्याण ने शादी की और इसके बाद उसे गांव में ही अपनी बेटी के पास पत्नी को रखा. जब पत्नी कल्याण के घर गई, तो बेटा कौशल किशोर दोनों से झगड़ा करने लगा.