Rajasthan Crime: राजस्थान के बारां में बीएमसी चिटफंड कंपनी जिले के हजारों लोगों के रुपये लेकर फरार हो गई. जानकारी के अनुसार, 15 से 20 करोड़ रुपये कंपनी द्वारा ले जाने की बात सामने आ रही है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के बारां कोतवाली थाना क्षेत्र में बीएमसी चिटफंड कंपनी जिले के हजारों लोगों के रुपये लेकर फरार हो गई. सूचना पर शनिवार को शिवाजी नगर स्थित कार्यालय पर कई लोग पहुंचे और अपना विरोध दर्ज करवाया.
अंकुर स्कूल निदेशक की बहु सोनिया नामा बीएमसी कपंनी की निदेशक बताई जा रही है. एक एप के माध्यम से 2200, 5800 और 19 हजार रुपए इंन्वेस्ट करवाते थे. एप के माध्यम से विडियो देखने और लाइक, फॉलो करने पर मोटा कमीशन देते थे.
कमीशन के लालच में आकर कई लोगों रुपए इन्वेस्ट कर दिए और अपने परिवाजनो और परिचितों की राशि कंपनी में इन्वेस्ट करवा दी. ऐसे कई लोग है, जिन्होंने लाखों रुपये भी अपने इन्वेस्ट कर रखे हैं लेकिन यह सब पुलिस जांच के बाद क्लियर होगा.
कपंनी एप के माध्यम से मोबाइल में एक स्पिन आता था, जितनी राशि पर स्पिन रूकता उतना कमीशन मिलता था. कई लोगों ने अपने परिजनों को इस कंपनी में जोड़ दिया. ऐसे में कई परिवार ठगी का शिकार हो गए. कपंनी बंद होने का अंदेशा लोगों को ऐसे हुआ कि बीते 7 दिनों से कमीशन नहीं मिल रहा था. लोगों आज सुबह साफ्टवेयर बंद होने से आक्रोशित हो गए.
गुस्साएं लोगों ने बीएमसी चिटफंड कंपनी के ऑफिस का ताला और शटर तोड़कर ऑफिस के अंदर रखे सामानों को लेकर चले गए. स्कूल को भी लोगों ने बंद करवा दिया और बच्चों को पीछे केरास्ते से बाहर निकाला. कई गुस्साएं लोग कपंनी ऑफिस के बाहर लगे होर्डिंग भी ले गए. जानकारी के अनुसार, 15 से 20 करोड़ रुपये कंपनी द्वारा ले जाने की बात सामने आ रही है.