Baran : सांसद दुष्यंत सिंह ने लगाई झाड़ू, सेवा पखवाड़े की शुरुआत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1357609

Baran : सांसद दुष्यंत सिंह ने लगाई झाड़ू, सेवा पखवाड़े की शुरुआत

बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर बारां पहुंचे जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. उन्होंने स्वच्छता अभियान से सेवा पखवाड़े की शुरूआत की.

Baran : सांसद दुष्यंत सिंह ने लगाई झाड़ू, सेवा पखवाड़े की शुरुआत

Baran : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़े की बारां जिले में भी शुरुआत हुई. सांसद दुष्यंत सिंह ने इस सेवा पखवाड़े की शुरूआत की. इस सेवा पखवाड़े के पहले दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसके तहत सांसद दुष्यंत सिंह ने हाथों में झाड़ू थाम शहर के मनिहारा तालाब स्थित महादेव मंदिर परिसर की सफाई की.

पायलट गुट के युवा नेता आजाद सिंह पीसीसी सदस्य निर्वाचित, बाड़मेर में बढ़ी सियासी हलचल
इसके बाद सांसद दुष्यंत सिंह शहर के जिंद बाबा बावड़ी पहुंचे , जहां पर दुष्यंत सिंह ने पार्क में श्रमदान किया और झाडूं लगायी. इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा , पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन , पूर्व विधायक ललित मीणा सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Chanakya Niti : मेहनत करने वाले सिर्फ गुलामी करते हैं, राजा बनाना है तो याद रखें ये बात
सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ता पूरे जिले भर में ग्राम स्तर तक सेवा कार्य में लगे हुए हैं , आज सोमवार को सेवा पखवाड़े के तहत जिला स्तर पर निःशुल्क चिकित्सा कैंप और कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं .

रिपोर्टर- राम मेहता

बारां की खबरों के लिए क्लिक करें

Aaj Ka Rashifal : 19 सिंतबर को इन राशियों के लिए किस्मत बदलने वाले संयोग, जाने क्या आपकी राशि है शामिल
 

Trending news