किशनगंज: मंत्री प्रमोद जैन भाया पहुंचे शीतला माता मंदिर, पत्नी उर्मिला जैन भाया के साथ लगाई धोक
Advertisement

किशनगंज: मंत्री प्रमोद जैन भाया पहुंचे शीतला माता मंदिर, पत्नी उर्मिला जैन भाया के साथ लगाई धोक

नवरात्रि के उपलक्ष में खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया व जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने कस्बे में पहुंचकर शीतला माता दरबार में धोक लगाई और शिखर पर कलश स्थापना किया. 

किशनगंज: मंत्री प्रमोद जैन भाया पहुंचे शीतला माता मंदिर, पत्नी उर्मिला जैन भाया के साथ लगाई धोक

Kishanganj: बारां के कस्बाथाना कस्बे में नवरात्रि के उपलक्ष में खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया व जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने कस्बे में पहुंचकर शीतला माता दरबार में धोक लगाई और शिखर पर कलश स्थापना किया. 

कस्बाथाना पहुंचे भाया दंपत्ति को कस्बे कार्यकर्ताओं द्वारा बायपास से दुपहिया वाहनों और ढोल-नगाड़ों से अगवानी की, जो आगर रोड स्थित शीतला माता मंदिर तक दुपहिया वाहनों की रैली पहुंची. इसके बाद भाया दंपत्ति ने शीतला माता मंदिर के दरबार में धोक लगाकर प्रार्थना की. साथ ही, जयपुर से लाया गया शिखर के कलश और त्रिशूल की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई.

शीतला माता मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने बताया कि पूर्व मे खान एवं गोपाल मंत्री प्रमोद जैन भाया ने मंदिर निर्माण के बाद उद्घाटन के दौरान शिखर निर्माण कराए जाने की घोषणा की थी. शिखर निर्माण पूर्ण होने के बाद नवरात्रि पर्व के चलते पहले ही दिन शिखर पर कलश की स्थापना मंत्री प्रमोद जैन भाया व जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा करवाया गया. इस दौरान उर्मिला जैन भाया ने कलश लेकर शीतला माता मंदिर के परिक्रमा कर मंदिर समिति को कलश भेंट किया गया. शीतला माता मंदिर कमेटी की ओर से भाया दंपत्ति का आभार प्रकट किया गया.  

इस दौरान जिला परिषद सदस्य रवि किराड पूर्व प्रधान निधि चंदेल, पूर्व उपप्रधान धर्मेंद्र यादव ,राजवीर यादव, बबलेशश जैन, रहीम खान ,सुरेंद्र चौहान, कैलाश सोनी, कैलाश मेहता, विनोद खटीक , अमोलक चंद जैन, अर्जुन खटिक, दीपक खटिक, सहित शीतला माता कमेटी के सदस्य व कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. 

Reporter- Ram Mehta 

यह भी पढ़ें

 Navratri 2022: नवरात्रि के दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी का, पूजा करते हुए इन बता का रखें विशेष ध्यान

 

Trending news