Baran News: नाहरगढ़ सहित अन्य ग्राम पंचायत का भूजल स्तर लगातर गहरा रहा है. 6 ग्राम पंचायत के लोग पेयजल और सिंचाई के पानी के लिए संकट का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
Baran News: नाहरगढ़ क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायतों में जल संकट को दूर करने के लिए, बड़ी पेयजल योजना स्वीकृत कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव मतदान बहिष्कार की चेतावनी है.
बारां के नाहरगढ़ सहित क्षेत्र के बन्दाखुर्द, पचलावडा, छतरगंज, सिमलोद, छत्रगंज के ग्रामीणों ने पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने पर लोकसभा चुनावों में मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी है.
नाहरगढ़ सहित अन्य ग्राम पंचायत का भूजल स्तर लगातर गहरा रहा है. 6 ग्राम पंचायत के लोग पेयजल और सिंचाई के पानी के लिए संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस क्षेत्र के लोगों के लिए ना पीने का पानी है और ना ही सिंचाई का पानी मिल रहा है.
क्षेत्र में छोटे-छोटे तालाब है जो एक सिंचाई में ही खाली हो जाते हैं. अब 600 फीट के बाद भी पानी नहीं आता. ऐसे में लगातार गहराते भूजल स्तर से त्राहिमाम मचा हुआ है. इस पेयजल संकट को लेकर कई बार जिला स्तर से लेकर मुख्यमंत्री तक ज्ञापन दिया जा चुका है. विधायक से लेकर सांसद तक बात पहुंचाई जा चुकी है लेकिन बीते 10 सालों में किसी भी सरकार में सुनवाई नहीं हुई. जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है.
बन्दाखुर्द, पचलावडा और बदीपुरा के ग्रामीणों ने यह तय किया है कि जब तक इस क्षेत्र को अकावद परियोजना या ईआरसीपी या अन्य लिफ्ट परियोजना से नहीं जोड़ा जाता, जब तक इस क्षेत्र में सिंचाई एवं पेयजल संकट दूर नहीं होता तब तक वह समस्त पंचायत के लोग लोकसभा चुनाव एवं आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे.