Baran News: दबंगों ने खाते की जमीन पर बने कुएं में जबरन डाल दी पानी की मोटर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2588361

Baran News: दबंगों ने खाते की जमीन पर बने कुएं में जबरन डाल दी पानी की मोटर

Baran News: बारां जिलें के कस्बाथाना थाना क्षेत्र के देवरी कस्बे के नजदीक बीलखेड़ा माल लिंक रोड़ पर खाते के बने कुएं में पड़ोसी दंबग ने जबरन मोटर डालकर पानी चोरी कर लिया.

 

Baran News: दबंगों ने खाते की जमीन पर बने कुएं में जबरन डाल दी पानी की मोटर

Baran News: बारां जिलें के कस्बाथाना थाना क्षेत्र के देवरी कस्बे के नजदीक बीलखेड़ा माल लिंक रोड़ पर खाते के बने कुएं में पड़ोसी दंबग ने जबरन मोटर डालकर पानी चोरी कर लिया.  लेने के साथ कुएं को नुकसान पहुंचाने के लिए उसी में पत्थर फेंक दिए.पीड़ित ने मामले की पुलिस को रिपोर्ट दी है.इसके बावजूद मामले में सुनवाई नहीं हुई है.

पीड़ित पक्ष के ब्रजमोहन ने बताया कि खेत पटवार मंडल बीलखेड़ा माल में आने वाली जमीन खसरा नंबर 825 कौशल किशोर, लक्ष्मण स्वरूप शर्मा, नेमीचंद, ब्रजमोहन, सुनीता आदि के नाम दर्ज है.पड़ोसी खेत वाले ने दादागिरी से कुएं से पानी चोरी करने के लिए मोटर जबरन डाल रखी है.

पीड़ित के खातेदारी में उनका स्वयं का कुआं होने के बावजूद भी उन्हें कुएं से मोटर हटवाने के लिए परेशानी आ रही है. कुंए को बंद ओर नुकसान पहुंचाने की नीयत से कुएं में पास पड़े पत्थर भी डाल दिए है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि इस संबंध में देवरी पुलिस चौकी, कस्बाथाना पुलिस थाना को लिखित शिकायत देने के बाद भी पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिल रहा है.   पीड़ित पक्ष नेउच्च अधिकारियों से जल्द से जल्द न्याय की मांग की है.

Trending news