बांसवाड़ाः BJP के OBC मोर्चा अध्यक्ष बेटे सहित हुए गिरफ्तार,अपहरण और मारपीट के मामले में हुआ है ये एक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1481147

बांसवाड़ाः BJP के OBC मोर्चा अध्यक्ष बेटे सहित हुए गिरफ्तार,अपहरण और मारपीट के मामले में हुआ है ये एक्शन

बांसवाड़ा में एक शादी के कार्यक्रम में आए युवक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. शनिवार को पुलिस ने भाजपा नेता लाभचंद पटेल और बेटे जिग्नेश पटेल को गिरफ्तार किया है. यह मारपीट का मामला करीब 8 दिन पुराना बताया जा रहा है.

 

 

बांसवाड़ाः BJP के OBC मोर्चा अध्यक्ष बेटे सहित हुए गिरफ्तार,अपहरण और मारपीट के मामले में हुआ है ये एक्शन

बांसवाड़ा: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की सदर थाना पुलिस ने शादी समारोह में आए व्यक्ति को जबरन अपने साथ ले जाकर मारपीट के मामले में शनिवार को भाजपा नेता लाभचंद पटेल और उनके बेटे जिग्नेश पटेल को गिरफ्तार किया. घटना 8 दिन पुरानी है, अरथूना निवासी 55 वर्षीय रमेशचंद्र कलाल ने रिपोर्ट में बताया कि घटना की रात वह डूंगरपुर रोड पर लोधा जीएसएस से सटी एक वाटिका में शादी समारोह में आए थे.

 जहां आरोपी पक्ष से उनकी कहासुनी हुई. बाद में आरोपियों ने वाटिका से बाहर निकलते उन्हें अगवा कर लिया. बाद में उन्हें रमेशचंद्र को ओजरिया बाइपास ले गए। जहां उनके साथ मारपीट की. बाद में घायल को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. रिपोर्ट पर पुलिस ने पिता-पुत्र के अलावा दलचंद, मणिलाल सहित 6 जनों के खिलाफ केस दर्ज किया.

 गौरतलब है कि लाभचंद भाजपा के ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष है. पुलिस अब गिरफ्तार दोनो पिता पुत्र से पूछताछ कर रही है. सदर थाने के सब इंस्पेक्टर अंसार अहमद ने बताया की 8 दिन पूर्व लोधा के पास स्थित एक वाटिका में एक शादी समारोह में व्यक्ति के अपहरण और उसके साथ मारपीट के मामले में आज लाभचंद पटेल और उनके पुत्र जिग्नेश पटेल को गिरफ्तार किया है,दोनों से पूछताछ की जा रही है.वहीं, इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Reporter-Ajay Ojha

ये भी पढ़ें- टोंक: विवाहिता ने कमरे में खुद को बंद लगाई फांसी, भाभी-भाभी चिल्लाती रही ननद

 

Trending news