Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चुनावी संग्राम के बीच नेता सियासी जमीन को मजबूत करने में जुटे है.जिसे टिकट मिल गया वो और जिसे मिलने वाला है वो भी.लेकिन चुनाव से पहले राजस्थान की राजनीति के सूरमा सोशल मीडिया पर कितना मजबूत है,आज ये समझते है.क्योकि आज जमाना सोशल मीडिया आ गया है.
Trending Photos
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चुनावी संग्राम के बीच नेता सियासी जमीन को मजबूत करने में जुटे है.जिसे टिकट मिल गया वो और जिसे मिलने वाला है वो भी.लेकिन चुनाव से पहले राजस्थान की राजनीति के सूरमा सोशल मीडिया पर कितना मजबूत है,आज ये समझते है.क्योकि आज जमाना सोशल मीडिया आ गया है.
अशोक गहलोत से वसुंधरा राजे आगे... राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया से सचिन पायलट आगे और मंत्रियों में प्रताप सिंह खाचरियावास सबसे आगे... सोशल मीडिया के जमाने में अब नेताओं का प्रचार प्रसार बदल गया है.इसलिए बडे बडे दिग्गजों का सोशल मीडिया पर ध्यान है.सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राजस्थान के राजनीति के सूरमाओं का सोशल मीडिया कितना मजबूत है.खासकर युवाओं की खास नजर इन पर रहती है.सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स है.जबकि सीएम गहलोत उनसे पीछे है.जबकि कांग्रेस के सचिन पायलट के फॉलोवर्स बीजेपी के राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया से ज्यादा है.
नेता फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम
अशोक गहलोत 41 लाख 48 लाख 9.74 लाख
वसुंधरा राजे 97 लाख 50 लाख 10 लाख
सचिन पायलट 28 लाख 46 लाख 6.33 लाख
सतीश पूनिया 10 लाख 5.7 लाख 1.19लाख
राजेंद्र राठौड़ 9.83लाख 4.56 लाख 1.49लाख
मरुधरा के 15 मंत्रियों को टिकट मिल गया है, इसमें सबसे ज्यादा प्रताप सिंह खाचरियावास के फॉलोवर्स है, जबकि सबसे कम अर्जुन बामनिया और विश्वेंद्र सिंह के फॉलोवर्स है. सबसे पहले देखिए एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स मंत्री.
मंत्री फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम
प्रताप सिंह 11 लाख 3.63 लाख 7.04 लाख
अशोक चांदना 6.70लाख 3.67 लाख 1.90 लाख
रामलाल जाट 2.44 लाख 20.8 हजार 29.4 हजार
सुखराम विश्नोई 1.95 लाख 69.5 हजार 74.9 हजार
बीडी कल्ला 67 हजार 3.60 लाख 18.6 हजार
राजेंद्र यादव 78 हजार 7538 5339
उदयलाल आंजना 71 हजार 35.3हजार 45.3 हजार
शकुंतला रावत 52 हजार 38 हजार 19.1 हजार
भजनलाल जाटव 65 हजार 9767 3883
परसादी लाल मीणा 38 हजार 1.12 लाख 1 हजार
गोविंदराम मेघवाल 44 हजार 12.9 हजार 9262
बृजेंद्र सिंह ओला 27 हजार 21.6 हजार 284
विश्वेंद्र सिंह 16 हजार 4885 10.4 हजार
अर्जुन बामनिया 15 हजार 13.2 हजार 3190
ये भी पढ़ें-