Sirohi chunav Result 2023: ओटाराम देवासी और संयम लोढ़ा में कड़ी टक्कर, कौन होगा सिरोही का असली दावेदार ?
Advertisement

Sirohi chunav Result 2023: ओटाराम देवासी और संयम लोढ़ा में कड़ी टक्कर, कौन होगा सिरोही का असली दावेदार ?

Sirohi chunav Result 2023: ​सिरोही राजस्थान की एक विधानसभा सीट है. यह राज्य के सिरोही  ग्रामीण संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. विधानसभा की यह  सामान्य सीट है. 

Sirohi chunav Result 2023: ओटाराम देवासी और संयम लोढ़ा में कड़ी टक्कर, कौन होगा सिरोही का असली दावेदार ?

Sirohi chunav Result 2023: सिरोही राजस्थान की एक विधानसभा सीट है. यह राज्य के सिरोही  ग्रामीण संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. विधानसभा की यह  सामान्य सीट है. 

2023 के विधानसभा चुनाव में सिरोही जिले 66.01 प्रतिशत मतदान हुआ. जो 2018 की तुलना में 0.25 प्रतिशत ज्यादा है, क्योंकि 2018 में यहां 65.76 प्रतिशत ही मतदान हुआ है. 

वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में इस बार इस सीट से बीजेपी से ओटाराम देवासी और कांग्रेस संयम लोढ़ा को प्रत्याशी बनाया गया है.  

वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में सिरोही से निर्दलीय के संयम लोढ़ा ने इस सीट पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए 10,253 वोटो के मार्जिन से कांग्रेस के ओटाराम देवासी को हराकर जीत दर्ज की थी.

Trending news