हवा महल विधानसभा सीट राजधानी जयपुर शहर की सबसे हॉट सीट में से एक है. यहां साल 2018 में कांग्रेस के महेश जोशी ने जीत दर्ज की थी, 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के आरआर तिवारी बनाम भाजपा के बालमुकुंद आचार्य के बीच है.
Trending Photos
Hawa Mahal Vidhan Sabha Chunav Result 2023: हवा महल विधानसभा सीट राजधानी जयपुर शहर की सबसे हॉट सीट में से एक है. यहां साल 2018 में कांग्रेस के महेश जोशी ने जीत दर्ज की थी, 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के आरआर तिवारी बनाम भाजपा के बालमुकुंद आचार्य के बीच है. 2023 में इस सीट पर 76.3 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से 3.64 फीसदी ज्यादा है, पिछले चुनाव में यहां 72.66 प्रतिशत मतदान हुआ था.
चुनाव कांग्रेस प्रत्याक्षी बीजेपी प्रत्याक्षी जीत हुई वोटों से जीत
2003 रिखभचंद्र शाह सुरेंद्र पारीक बीजेपी 7,089
2008 ब्रजकिशोर शर्मा मंजू शर्मा कांग्रेस 580
2013 ब्रजकिशोर शर्मा सुरेंद्र पारीक बीजेपी 12715
2018 महेश जोशी सुरेंद्र पारीक कांग्रेस 9282
हवामहल की हवा का राजस्थान के सियासी समीकरण से गहरा नाता है.20 साल से जिस पार्टी का उम्मीदवार हवामहल की सियासी हवा में हारा,वो पार्टी सत्ता में नहीं आई.हवामहल सीट गंवाने के बाद से उस पार्टी को सत्ता में सत्ता में आने का मौका नहीं मिला.यानी मौजूदा सरकार को हार का मुहं देखना पडा. 2003 से हवामहल की आंधी में बडे बडे धुरंधर चुनावी हवा में उड गए. सुरेंद्र पारीक, ब्रजकिशोर शर्मा, मंजू शर्मा, रिखब चंद शाह जैसे दिग्गजों को हार का मुंह देखना पडा.फिलहाल हवामहल से जलदाय मंत्री महेश जोशी विधायक है.