अशोक गहलोत के दिग्गज मंत्री और विधायक अपने बूथ पर भी खुद को नहीं बचा सके, देखें ये चौकानें वाले आंकड़ें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1994533

अशोक गहलोत के दिग्गज मंत्री और विधायक अपने बूथ पर भी खुद को नहीं बचा सके, देखें ये चौकानें वाले आंकड़ें

जयपुर जिले की 19 विधानसभा की स्थिति साफ हो गयी. जयपुर जिले में 19 में से 12 सीटों पर भाजपा और 7 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया हैं. इस बार भाजपा हो या कांग्रेस दोनों के ही कई दिग्गज नेता चुनाव में हार गए. इतना ही नहीं कई नेता तो अपने खुद के बूथ पर भी नहीं जीत पाए.

अशोक गहलोत के दिग्गज मंत्री और विधायक अपने बूथ पर भी खुद को नहीं बचा सके, देखें ये चौकानें वाले आंकड़ें

Rajasthan Election News: जयपुर जिले की 19 विधानसभा की स्थिति साफ हो गयी. जयपुर जिले में 19 में से 12 सीटों पर भाजपा और 7 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया हैं. इस बार भाजपा हो या कांग्रेस दोनों के ही कई दिग्गज नेता चुनाव में हार गए. इतना ही नहीं कई नेता तो अपने खुद के बूथ पर भी नहीं जीत पाए. वहीं कुछ नेता चुनाव तो जीत गए लेकिन अपने बूथ में उनकी हार हो गई. पार्टियों से जुड़े काफी नेता भी इस बार अपनी जमानत नहीं बचा पाए. प्रत्याशियो के उनकी अपने निजी बूथ पर क्या स्थिति रही. जब इसका विश्लेषण किया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

विधानसभा चुनावों का परिणाम आ गया है और प्रदेश में ये तय हो चुका है कि अगले पांच साल बीजेपी का शासन रहेगा. ..जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 19 विधानसभा सीटे है, इन सीट पर आए रिजल्ट का विश्लेषण करें तो यहां से दिग्गज मंत्री और विधायक न केवल सीट पर हारे है. .बल्कि वे अपने बूथ को भी नहीं बचा पाए. बीजेपी के एक उम्मीदवार की तो स्थिति ये रही कि उसे केवल एक ही बूथ पर 200 से ज्यादा वोट ही मिले. वहीं एक उम्मीदवार ऐसी भी रही जो दो बार विधायक रह चुकी है, लेकिन इस बार जमानत भी नहीं बचा पाई. .सीटवार स्थिति देखे तो सिविल लाईन्स से कांग्रेस के प्रत्याशी और सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह अपना खुद का बूथ नहीं बचा सके. खाचरियावास को अपने बूथ से 749 में से 331 ही वोट मिले. जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा से जीते गोपाल शर्मा को यहां से 410 वोट हासिल हुए. .यही स्थिति दिग्गज विधायक बाबूलाल नागर, बीजेपी से तीन बार के विधायक निर्मल कुमावत, कांग्रेस की गंगादेवी, गोपाल मीणा, वेदप्रकाश सोलंकी की रही.

बाबूलाल नागर की बात करें तो उन्होंने ने न केवल अपनी सीट गवांई. ..बल्कि अपने खुद के बूथ से भी हाथ धोना पड़ा. बाबूलाल नागर को अपने बूथ से 862 में से 216 ही वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी डॉ. प्रेमचंद बैरवा को यहां से 632 वोट मिले. . इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा भी अपने बूथ से कांग्रेस प्रत्याशी गंगादेवी को लीड नहीं दिलवा सकी. .अर्चना का वोट बगरू विधानसभा में लगता है. .इसी तरह प्रशांत शर्मा शर्मा का वोट सिविल लाईन्स क्षेत्र में आता है, लेकिन शर्मा खुद तो आमेर से जीत गए. ..लेकिन अपने बूथ से प्रताप सिंह को लीड दिलवाने में असफल रहे. .यही स्थिति रफीक खान की भी रही, जो प्रताप सिंह को अपने बूथ से लीड नहीं दिलवा सके.

कांग्रेस के आर.आर तिवारी ने इस बार चुनाव हवामहल से लड़ा, लेकिन वोट उनका किशनपोल में डला. तिवारी भी कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी को लीड नहीं दिलवा सके, हालांकि अमीन कागजी अपने क्षेत्र से जीत गए. ..इसी तरह कांग्रेस से विद्याधर नगर प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल, सांगानेर से प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज और झोटवाड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी आशुसिंह सुरपुरा खुद के बूथ से खुद को लीड नहीं दिलवा सके. शाहपुरा में बीजेपी प्रत्याशी उपेन यादव अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. .उन्हें कुल 1 लाख 99 हजार 422 में से केवल 11 हजार 233 वोट ही मिले. वहीं 213 बूथों में से उपेन को केवल एक ही ऐसा बूथ था जहां 200 से ऊपर वोट मिले. .बूथ संख्या 178 पर 203 वोट मिले है. ..इसके अलावा उन्हें पोस्टल बैलेट के जरिए 210 वोट मिले है. इसके अलावा बस्सी से दो बार विधायक रही अंजू धानका इस बार अपनी जमानत भी नहीं बचा सकी. धानका को इस बार केवल 1094 वोट मिले है. ..वहीं बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़े जितेन्द्र मीणा को 9564 वोट मिले. इस कारण बीजेपी को यहां से हार का सामना करना पड़ा.

परिणाम के बाद जयपुर की सीटों पर कुल रोचक तथ्य

- कोटपूतली से बीजेपी हंसराज को बूथ संख्या 156 से 9, बूथ संख्या 172 से 7 ही वोट मिले है.
- मंत्री राजेन्द्र यादव को बूथ संख्या 209 से केवल 1 वोट ही मिला है.
- उपेन यादव को बूथ नंबर एक से केवल एक वोट, जबकि 18 अन्य ऐसे बूथ है जहां वोटों की संख्या 10 से भी कम मिली है.
- बालमुकुंदाचार्य को 43 बूथ ऐसे है जहां 10 से भी कम वोट मिले है. वहीं बूथ संख्या 131 और 136 ऐसे है जहां से एक भी वोट हासिल नहीं हुआ.
- चंद्रमोहन बटवाड़ा को बूथ संख्या 155 पर एक भी वोट नहीं मिला है, जबकि 981 में से 976 वोट कांग्रेस को मिले है. वहीं 12 बूथ ऐसे है जहां बटवाड़ा को 10 वोट भी नहीं मिले है.
- बस्सी से प्रत्याशी अंजू देवी धानका दो बार निर्दलीय चुनाव जीतथी उसकी इस बार जमानत ही जब्त हो गई. उन्हें इस बार 1094 वोट ही मिले. उन्हें 59 बूथ तो ऐसे है जहां से एक भी वोट नहीं मिला. इस विधानसभा में कुल 252 बूथ है.
- मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को बूथ नंबर 48 पर 85, बूथ नंबर 46 पर 96, बूथ नंबर 151 पर 81 वोट मिले है.
- सिविल लाईन्स से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शर्मा को 3 नंबर बूथ पर 81, बूथ नंबर 13 पर 16, बूथ नंबर 74 पर 26 और बूथ नंबर 89 पर केवल 2 ही वोट मिले है.
- राज्य में सबसे ज्यादा वोटो से जीत दर्ज करने वाली विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमार को बूथ संख्या 192 से केवल 3 ही वोट मिले है.

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-चाकसू विधानसभा

प्रत्याशी का नाम- रामवतार बैरवा (भाजपा) खुद के बूथ के साथ विधानसभा चुनाव जीते

खुद का वोट-बूथ नंबर 166, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,रोड नंबर-4,चाकसू

खुद के बूथ से लीड-कुल 603 में से 504 वोट,जबकि प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को मिले-82 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-चाकसू

प्रत्याशी का नाम- वेदप्रकाश सोलंकी (कांग्रेस) खुद के बूथ के साथ विधानसभा चुनाव हारे
खुद का वोट-बूथ नंबर-162, सीनियर सैकंडरी स्कूल आदर्श विद्या मंदिर,चाकसू विधानसभा
खुद के बूथ पर वोट मिले-1091 में से 192 वोट मिले
जबकि खुद के वोट से प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी को वोट मिले-867

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-चौमूं

प्रत्याशी का नाम- रामलाल शर्मा (भाजपा) खुद के बूथ पर बढत, लेकिन चुनाव हारे

खुद का वोट-बूथ नंबर-40,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहारीपुरा, आमेर विधानसभा

खुद के बूथ पर आमेर के भाजपा प्रत्याशी को मिले 898 में से 445 वोट

जबकि खुद के वोट से आमेर से कांग्रेस प्रत्याशी को मिले-390 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-चौमूं

प्रत्याशी का नाम- शिखा मिल (कांग्रेस) खुद के बूथ पर लीड के साथ चुनाव भी जीता
खुद का वोट-बूथ नंबर-200, महात्मा गांधी स्कूल, राधास्वामी बाग, चौमूं
खुद के बूथ पर लीड-1039 में से 576 वोट मिले

जबकि खुद के वोट से प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी को वोट मिले-347

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- विराटनगर

प्रत्याशी का नाम- इंद्राज गुर्जर (कांग्रेस) खुद के बूथ से जीते, लेकिन चुनाव हारे
खुद का वोट-बूथ नंबर-6,राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, पावटा, विधानसभा विराटनगर
खुद के बूथ से लीड- 787 में से 497 वोट मिले, प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी को मिले-188 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- विराटनगर

प्रत्याशी का नाम- कुलदीप (भाजपा) खुद के बूथ के साथ विधानसभा चुनाव भी जीते

खुद का वोट-बूथ नंबर-55, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, भांकरी, पावटा, विधानसभा विराटनगर

खुद के बूथ पर लीड- 663 में से 496 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को मिले-160 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-फुलेर

प्रत्याशी का नाम- निर्मल कुमावत (भाजपा) खुद के बूथ के साथ चुनाव भी हारे
खुद का वोट-बूथ नंबर-218, राजकीय बालिका स्कूल, गोवर्धनपुरा,फुलेरा विस
खुद के बूथ पर हारे-785 में से 363 वोट मिले, प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को 399 वोट मिले

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-फुलेरा

प्रत्याशी का नाम-विद्याधर सिंह (कांग्रेस) खुद के बूथ पर लीड के साथ चुनाव भी जीता
खुद का वोट-बूथ नंबर-143, राजकीय प्राथमिक स्कूल, इटावा रोड, फुलेरा विस
खुद के बूथ पर स्वयं को मिले 1172 में से 865 वोट, प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी को मिले-288 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-बगरू

प्रत्याशी का नाम-कैलाश वर्मा, (भाजपा) खुद के बूथ पर लीड के साथ चुनाव जीता
खुद का वोट-बूथ नंबर-102, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयसिंहपुरा,बगरू विधानसभा
खुद के बूथ पर स्वयं को मिले 1024 में से 477 वोट,जबकि प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 219 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-बगरू

प्रत्याशी का नाम-गंगादेवी (कांग्रेस) खुद के बूथ के साथ चुनाव भी हारी
खुद का वोट-बूथ नंबर-34, महात्मा गांधी सीनियर सैकंडरी स्कूल,ठिकरिया,बगरू विधानसभा
खुद के बूथ से खुद को 580 में से 110 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी को मिले-400 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-विधाधर नगर

प्रत्याशी का नाम-दिया कुमारी (भाजपा) हवामहल में खुद के बूथ पर भाजपा को जीत दिलाई,और खुद भी जीती

खुद का वोट-बूथ नंबर-95, पेंशन भुगतान अधिकारी कैंपस, हवामहल विधानसभा

खुद के बूथ से हवामहल भाजपा प्रत्याशी को मिले 847 में से 700 वोट जबकि कांग्रेस को 139 वोट

दिया कुमारी खुद को विद्याधर नगर निर्वाचन विस में बूथ संख्या 192 से केवल 3 वोट मिले

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-विधाधर नगर

प्रत्याशी का नाम-सीताराम अग्रवाल (कांग्रेस)-खुद के बूथ से नहीं जीते, साथ में चुनाव हारे
खुद का वोट-बूथ नंबर-146, महात्मा गांधी स्कूल,सेक्टर-2 विद्याधर नगर विधानसभा
खुद के बूथ से खुद को मिले 1039 में से 407 वोट, जबकि प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी को मिले 620 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-सिविल लाइन

प्रत्याशी का नाम-गोपाल शर्मा (भाजपा)-झोटवाडा में खुद के बूथ से भाजपा को जीत दिलाई,खुद भी जीते

खुद का वोट-बूथ नंबर-326, एनएवीपी स्कूल, डीसीएम जयपुर, विधानसभा क्षेत्र झोटवाडा विधानसभा

खुद के बूथ से झोटवाडा भाजपा प्रत्याशी को 945 में से 674 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 232 वोट

जबकि गोपाल शर्मा को खुद के निर्वाचन क्षेत्र सिविल लाइन से 3 नंबर बूथ पर 81 वोट, 13 नंबर बूथ पर 16 वोट,

बूथ नंबर 74 पर 26 वोट, 89 बूथ पर केवल 2 ही वोट मिले वहीं 118 पर 27 वोट ही मिले

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-सिविल लाइन

प्रत्याशी का नाम-प्रतापसिंह खाचरियावास (कांग्रेस) बूथ से भी हारे और चुनाव भी नहीं जीते
खुद का वोट-बूथ नंबर-128, कुमावत क्षत्रिय सीनियर सैकंडरी स्कूल, सिविल लाइन विधानसभा
खुद के बूथ पर स्वयं को मिले 749 में से 331 वोट और भाजपा को मिले 410 वोट
प्रताप सिंह को बूथ नंबर 48 पर 85, बूथ नंबर 46 पर 96, बूथ नंबर 151 पर 81 वोट मिले.

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-आमेर- चुनाव जीते

प्रत्याशी का नाम-प्रशांत शर्मा (कांग्रेस), सिविल लाइन से खुद के बूथ से कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं जीता पाए, खुद जीते

खुद का वोट -बूथ नंबर-172, प्ले बॉक्स प्राइमरी स्कूल,हेम मार्ग, स्वेज फार्म, सिविल लाइन विधानसभा

सिविल लाइन में खुद के बूथ से कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 582 में से 159 वोट, जबकि भाजपा को मिले-403 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-आमेर

प्रत्याशी का नाम-सतीश पूनिया (भाजपा)-खुद आमेर से चुनाव हारे, लेकिन झोटवाडा में जिस बूथ पर वोट दिया वहां से भाजपा लीड
खुद का वोट -बूथ नंबर-332, ब्राइट फ्यूचर स्कूल, निर्माण नगर, झोटवाडा विधानसभा
खुद के बूथ से झोटवाडा से भाजपा प्रत्याशी को 822 में से 622 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को मिले 180 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-बस्सी

प्रत्याशी का नाम-चंद्रमोहन मीना (भाजपा), खुद के बूथ से जीते, लेकिन चुनाव हार गए

खुद का वोट-बूथ नंबर-215,राजकीय प्राथमिक स्कूल,जयरामकाबांस, बस्सी विधानसभा

खुद के बूथ से स्वयं को मिले 509 में से 485 वोट, जबकि कांग्रेस को मिले 16 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-बस्सी

प्रत्याशी का नाम-लक्ष्मण मीना (कांग्रेस) खुद के बूथ से लीड और चुनाव भी जीता
खुद का वोट-बूथ नंबर-220, राजकीय प्राथमिक स्कूल,सियाकाबांस, बस्सी विधानसभा
खुद के बूथ से स्वयं को मिले 532 में से 475 वोट, जबकि भाजपा को मिले 45 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-सांगानेर

प्रत्याशी का नाम-पुष्पेद्र भारद्धाज (कांग्रेस), खुद के बूथ से भी नहीं मिली जीत, चुनाव भी हारे

खुद का वोट-बूथ नंबर-60, राजकीय प्राथमिक स्कूल, सुमेर नगर, सांगानेर विधानसभा

पुष्पेन्द्र भारद्धाज को खुद के बूथ से मिले 534 में से 212 वोट, जबकि भाजपा को मिले 318 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-मालवीय नगर

प्रत्याशी का नाम-अर्चना शर्मा (कांग्रेस), बगरू से खुद के बूथ से कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं जीता पाई, खुद भी हारी
खुद का वोट-बूथ नंबर-289, सामुदायिक केंद्र, शांति विहार,कल्याणनगर, बगरू विधानसभा
बगरू में खुद के बूथ से कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 784 में से 165 वोट, जबकि भाजपा को मिले 594 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- मालवीय नगर

प्रत्याशी का नाम-कालीचरण सराफ (भाजपा), खुद के बूथ से भी जीते, और चुनाव भी जीते

खुद का वोट-बूथ नंबर-124,सीनियर सैकंडरी स्कूल आदर्श विद्या मंदिर, जय जवान कॉलोनी, मालवीय नगर विधानसभा

कालीचरण सराफ को खुद के बूथ से मिले 698 में से 476 वोट, जबकि कांग्रेस को मिले 212 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- आदर्श नगर

प्रत्याशी का नाम-रफीक खान (कांग्रेस), खुद जीते, लेकिन सिविल लाइन से खुद के बूथ से कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं जीता पाए
खुद का वोट-बूथ नंबर-43, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क, सिविल लाइन विधानसभा
खुद के बूथ से सिविल लाइन से कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 684 में से 159 वोट, जबकि भाजपा को मिले 511 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-आदर्श नगर

प्रत्याशी का नाम-रवि नैयर (भाजपा), खुद चुनाव हारे, लेकिन खुद के मालवीय नगर बूथ से भाजपा को दिलाई लीड

खुद का वोट-बूथ नंबर-40, सामुदायिक केंद्र, तिलक नगर, उदयमार्ग, मालवीय विधानसभा

मालवीय नगर से खुद के बूथ पर भाजपा प्रत्याशी को मिले 771 में से 567 वोट, कांग्रेस को मिले 182 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-किशनपोल

प्रत्याशी का नाम-अमीन कागजी (कांग्रेस), खुद के बूथ पर जीते, चुनाव भी जीते
खुद का वोट-बूथ नंबर-26,गौड विप्र सीनियर सैकंडरी स्कूल, किशनपोल विधानसभा
खुद के बूथ पर स्वयं को मिले 890 में से 783 वोट, जबकि भाजपा को मिले 33 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-किशनपोल

प्रत्याशी का नाम-चंद्रमनोहर बटवाडा (भाजपा), खुद के बूथ से जीते, लेकिन चुनाव हार गए

खुद का वोट-बूथ नंबर-67, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, बाबा हरिश्चद्र मार्ग,किशनपोल विस

बटवाडा को खुद के बूथ से मिले 805 में से 574 वोट और कांग्रेस को मिले 202 वोट

चंद्रमोहन बटवाड़ा को बूथ संख्या 155 पर एक भी वोट नहीं मिला है, जबकि 981 में से 976 वोट कांग्रेस को मिले है. वहीं 12 बूथ ऐसे है जहां बटवाड़ा को 10 वोट भी नहीं मिले है.

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-हवामहल

प्रत्याशी का नाम- आरआर तिवाडी (कांग्रेस)-किशनपोल में खुद के बूथ से कांग्रेस प्रत्याशी को लीड नहीं दिला पाए, ना ही खुद जीते
खुद का वोट-बूथ नंबर-46, श्रीचित्रा गुप्ता ट्रस्ट, कल्याणजी का रास्ता, किशनपोल विधानसभा
आरआर तिवाडी खुद के बूथ से किशनपोल कांग्रेस प्रत्याशी को 1065 में से 501 वोट दिला पाए, जबकि भाजपा को मिले 546 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-हवामहल

प्रत्याशी का नाम- बालमुकुंदाचार्य (भाजपा), झोटवाडा में खुद के बूथ से भाजपा को लीड दिलाई और खुद भी जीते

खुद का वोट-बूथ नंबर-130, संस्कृत स्कूल, हाथोज, झोटवाडा विधानसभा

बालमुकुंदाचार्य खुद के बूथ से झोटवाडा से भाजपा प्रत्याशी को 1127 में से 513 वोट दिला पाए, जबकि कांग्रेस को मिले 387 वोट

बालमुकुंदाचार्य को 43 बूथ ऐसे है जहां 10 से भी कम वोट मिले है. वहीं बूथ संख्या 131 और 136 ऐसे है जहां से एक भी वोट हासिल नहीं हुआ.

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-जमवारामगढ

प्रत्याशी का नाम- गोपाल मीना (कांग्रेस) खुद के बूथ से भी पिछडे और चुनाव भी हारे
खुद का वोट-बूथ नंबर-90, राजकीय महात्मा गांधी स्कूल, छापरवास,जमवारामगढ विधानसभा
गोपाल मीना को खुद के बूथ से 960 में से 200 वोट मिले, जबकि भाजपा को 603 वोट मिले

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-जमवारामगढ

प्रत्याशी का नाम- महेन्द्र पाल मीना (भाजपा), खुद के बूथ से लीड, चुनाव भी जीते

खुद का वोट-बूथ नंबर-81, महात्मा गांधी स्कूल, जमवारामगढ विस

महेन्द्रपाल को खुद के बूथ से 764 में से 397 वोट मिले और कांग्रेस को 347 वोट मिले

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-दूदू

प्रत्याशी का नाम- प्रेमचंद बैरवा (भाजपा), खुद के बूथ से लीड के साथ चुनाव भी जीता
खुद का वोट-बूथ नंबर-185, महात्मा गांधी स्कूल, श्रीनिवासपुरा झाग, दूदू विधानसभा
प्रेमचंद बैरवा को खुद के बूथ से 893 में से 608 वोट मिले, कांग्रेस को मिले 259 वोट

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-दूदू

प्रत्याशी का नाम- बाबूलाल नागर (कांग्रेस), खुद के बूथ से पिछडे और चुनाव भी हारा

खुद का वोट-बूथ नंबर-112, राजकीय बालिका स्कूल, उगरियावास, दूदू विधानसभा

नागर को खुद के बूथ से मिले 862 में से 216 वोट मिले और भाजपा को 632 वोट मिले

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-शाहपुरा

प्रत्याशी का नाम- उपेन यादव (भाजपा), जमानत जब्त, घर में खुद बूथ से भी हारे, चुनाव भी हारे
खुद का वोट-बूथ नंबर-146, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, मनोहरपुर, विस शाहपुरा
उपेन यादव को 851 में से 118 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 606 वोट
उपेन यादव को बूथ नंबर एक से केवल एक वोट, जबकि 19 अन्य ऐसे बूथ है जहां वोटों की संख्या 10 से कम रही हैं. वहीं कोई बूथ नहीं जहां 203 से ज्यादा वोट मिले हो. इस विधानसभा में 213 बूथ है.

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- शाहपुरा

प्रत्याशी का नाम- मनीष यादव (कांग्रेस), खुद के बूथ से भी लीड, चुनाव भी जीते

खुद का वोट-बूथ नंबर-89, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, बिलांदरपुर, विधानसभा शाहपुरा

मनीष यादव को खुद के बूथ से 1112 में से 947 वोट मिले, जबकि बीजेपी को 23 वोट मिले

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- कोटपूतली

प्रत्याशी का नाम- राजेन्द्र यादव (कांग्रेस), खुद के बूथ से लीड, लेकिन चुनाव हार गए
खुद का वोट-बूथ नंबर-47, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, खेडकी वीरभान, विधानसभा कोटपूतली
राजेन्द्र यादव को खुद के बूथ से मिले 452 में से 324 वोट, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 60
राजेन्द्र यादव को बूथ संख्या 209 से केवल 1 वोट ही मिला है.

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- कोटपूतली

प्रत्याशी का नाम- हंसराज (भाजपा), ,खुद के बूथ के साथ चुनाव भी जीते

खुद का वोट-बूथ नंबर-54, राजकीय प्राथमिक स्कूल,कांवर नगर, ग्रामीण बासडी, विधानसभा कोटपूतली

हंसराज को खुद के बूथ से 808 में से 581 वोट मिले , जबकि कांग्रेस को मिले 175 वोट

हंसराज को बूथ संख्या 156 से 9, बूथ संख्या 172 से 7 ही वोट मिले है.

निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- झोटवाडा

प्रत्याशी का नाम-राज्यवर्धन सिंह राठौड, (भाजपा), खुद के बूथ से लीड, चुनाव भी जीते

खुद का वोट-बूथ नंबर-264, टैगोर पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर, विधानसभा झोटवाडा

राज्यवर्धन सिंह को खुद के बूथ से 791 में से 594 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को मिले 183 वोट

बहरहाल, वर्ष 2023 का चुनाव कई मायनों में अहम है. अहम इसलिए क्योंकि उम्मीदवार घोषित होने से लेकर प्रचार और मतणगना और फिर नतीजे आने तक सभी समीकरण उलट-पुलट हो गए. नेताओं के गुणा-भाग फेल हो गए. .कई नतीजों ने चौंकाया तो कई सीटों के परिणामों ने प्रत्याशियों, नेताओं और समर्थकों को हताश भी किया. पिछले 55 दिनों (1320 घंटे) से चल रहा विधानसभा चुनावों का रोमांच रविवार को मतगणना शुरू होने के महज चार घंटे (दोपहर 12बजे) बाद ही खत्म हो गया.

Trending news