अलवर जिले में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में छाए बादल साथ ही तेज हवा के साथ बूंदा-बांदी का दौर शुरू हुआ.
Trending Photos
Mundawar: अलवर जिले में प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हुआ. दोपहर में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में छाए बादल साथ ही तेज हवा के साथ बूंदा-बांदी का दौर शुरू हुआ. अब लोगों को गर्मी से निजात मिल रही है. शाहजहांपुर क्षेत्र में बारिश के साथ चने के आकर के ओले भी गिरे मौसम में बदलाव शुरू हुआ.
यह भी पढे़ं- मुंडावर में रसद विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, डीलरों के खिलाफ जांच हुई शुरू
जानकारी के अनुसार अलवर में दोपहर बाद तेज हवाएं चलीं उसके बाद तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. आधे घंटे तक जिले मे रुक-रुक बारिश हुई. वहीं आधे घंटे की बारिश ने पूरे ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी. ग्रामीण इलाकों में भी मौसम में बदलाव के साथ तेज हवा के साथ बारिश का दौर चलता रहा.
आपको बता दें कि नीमराना, बहरोड़ शाहजहांपुर मे भी तेज हवा के साथ बारिश हुई, वहीं शाहजहांपुर क्षेत्र मे भी तेज हवा के साथ बारिश होने से निचले क्षेत्र मे पानी भर गया. शाहजहांपुर कस्बे के मुख्य मार्ग पर पानी भरने से वाहन चालकों सहित आमजन को परेशानी सामना करना पड़ रहा है.