भिवाड़ी के ही एक कॉलोनी में नाबालिग परिवार रहता है, जहां कोविड के दौरान एक 15 साल के बच्चे को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन दिलवाया गया लेकिन नाबालिग ने अपने दोस्त के द्वारा लिए गए ऑनलाइन गेम के लिंक से गेम खेलना स्टार्ट किया. गेम में 10 रुपये हारे बच्चे ने अपने 10 रुपये वापस लेने के लिए लाखों गंवा दिए. ऑनलाइन गेम ने बच्चे को अपने घर में ही चोर बना दिया.
Trending Photos
Tijara, Alwar News: अगर आपके बच्चे या आपको भी ऑनलाइन गेम खेलने की लत है तो आप ये खबर जरूर पढ़ें, जिसमें भिवाड़ी के रहने वाले एक नाबालिग बच्चे ने ऑनलाइन गेम में अपने परिवार के करीब डेढ़ लाख रुपये गंवा दिए, दरसल भिवाड़ी के ही एक कॉलोनी में नाबालिग परिवार रहता है, जहां कोविड के दौरान एक 15 साल के बच्चे को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन दिलवाया गया लेकिन नाबालिग ने अपने दोस्त के द्वारा लिए गए ऑनलाइन गेम के लिंक से गेम खेलना स्टार्ट किया.
गेम में 10 रुपये हारे बच्चे ने अपने 10 रुपये वापस लेने के लिए लाखों गंवा दिए. ऑनलाइन गेम ने बच्चे को अपने घर में ही चोर बना दिया. अपनी शादी के लिए पैसा इकट्ठा किया. युवती ने बताया कि उसके नाबालिग भाई ने पहले खुद के बैंक अकाउंट को खाली किया. फिर हम दोनों बहनों के अकाउंट से रुपये ट्रांसफर किए और उन्हें भी हार गया. हकीकत का पता जब चला, जब युवती को गांव में रह रहे अपने पिता को रुपये भेजने थे. युवती ने जब अपना बैंक खाता चेक किया तो उसने सिर्फ 1400 रुपये मिले, वहीं, परिवार अब एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रहा है. परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है कि ऑनलाइन गेम में गए रुपये उन्हें वापस दिलवाए जाए.
यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में शीतलहर चलने से छूटेगी धूजणी, अलर्ट जारी
निशा राजपूत (26) पुत्री जितेंद्र सिंह राजपूत बिहार के रेहरा ओरंगाबाद गांव की रहने वाली है. निशा की मार्च में शादी होने वाली है और वह अपनी दो छोटी बहनों शिवानी और सपना सहित एक छोटे भाई रोशन राजपूत और अपनी मां नगीना देवी के साथ भिवाड़ी के हाउसिंग बोर्ड में स्थित नीरज चंदेला लेबर कॉलोनी में रहती है. निशा हरियाणा के बिलासपुर में स्थित आयरन माउंटेन कंपनी में डॉक्यूमेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर काम कर रही है. इससे पहले वह किसी अन्य कंपनी में काम कर रही थी. फिलहाल निशा को 18 हजार रुपये महीने की तनख्वाह मिलती है. निशा ने अपने परिवार की जरूरत को पूरा करने के बाद करीब डेढ़ लाख रुपये अपने अकाउंट में अपनी शादी के लिए बचत के तौर पर जमा किए हुए थे लेकिन निशा के सपनों पर पानी उस समय फिर गया.
युवती के खाते में नहीं थे पैसे
जब निशा के ही 16 वर्षीय छोटे भाई रोशन ने उसके सारे पैसे निंजो गेम में गंवा दिए लेकिन इस बात की निशा और उसके परिवार को कानों-कान तक खबर नहीं लग पाई. जब निशा ने कुछ पैसे बिहार में रह रहे अपने पिता जितेंद्र सिंह राजपूत को भेजने के लिए बैंक से निकलवाने की कोशिश की तो निशा को उसका अकाउंट खाली मिला. बैंक वालों ने जैसे ही निशा को यह बताया कि उसके अकाउंट में पैसे नहीं है तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. निशान ने अपने बैंक अकाउंट की पूरी स्टेटमेंट निकलवाई तो पता चला कि निशा के बैंक अकाउंट से पैसे निशा के छोटे भाई रोशन के पीएनबी में खुलवाए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं.
तीन साल पहले खुलवाया गया था अकाउंट
भिवाड़ी के पीएनबी बैंक में करीब तीन साल पहले रोशन का स्टूडेंट अकाउंट खुलवाया गया था. जब निशा सहित उसके परिवार ने रोशन से इस बारे में जानकारी ली तो उसने बताया कि वह सारे पैसे निंजो गेम में हार चुका है. रोशन की यह बात सुनकर परिवार के लोग हक्के बक्के रह गए और उनके सपनों पर पानी फिर गया. निशा की छोटी बहन 22 वर्षीय शिवानी राजपूत भी अपनी बड़ी बहन निशा के साथ ही गत एक महीने से बिलासपुर में आयरन माउंटेन कंपनी में काम पर जा रही थी. शिवानी के खाते में भी अभी दो ही सैलरी आ पाई थी कि रोशन ने शिवानी के खाते से भी 35 हजार रुपये अपने पीएनबी के खाते में ट्रांसफर कर लिए और वह भी गेम में हार गया. निशा राजपूत चारों भाई बहनों में सबसे बड़ी है और वह घर में कमाने वाली अकेली ही है. निशा के पिता भी बेरोजगार हैं और बिहार में अकेले ही रहते हैं. भिवाड़ी में एक 8/10 के कमरे में निशा अपने तीन भाई बहनों और मां के साथ गुजर बसर कर रही है. निशा की सबसे छोटी बहन 20 वर्षीय सपना राजपूत बीएससी फाइनल की पढ़ाई कर रही है तो वही निशा का सबसे छोटा भाई 16 वर्षीय रोशन राजपूत हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है.
बिहार से दोस्त ने गेम का लिंक भेज कर कराया डाउनलोड
बिहार में रोशन के गांव रेहरा औरंगाबाद में उसका 15 वर्षीय दोस्त प्रीतम महतो रहता है. जब रोशन पिछले साल बिहार में अपने घर गया था तो उसके दोस्त प्रीतम महतो ने उसे निंजो गेम के बारे में बताया था और उससे अपने ही मोबाइल पर 10 रुपये लगाकर गेम खेलना सिखाया था. उसके बाद रोशन के दोस्त प्रीतम महतो ने रोशन के मोबाइल में निंजो गेम का लिंक भेजा और उस लिंक से क्रोम ब्राउजर पर जाकर रोशन ने गेम को डाउनलोड किया और उसके बाद धीरे-धीरे 10 रुपये से शुरुआत कर रोशन ने गेम को खेलना शुरू किया. फिर 100 रुपये और उसके बाद एक हजार रुपये लगाने लग गया. धीरे-धीरे करके नवंबर और दिसंबर में कई ट्रांजैक्शन बड़े किए, जिसमें 14000 और 10000 रुपये के कई ट्रांजैक्शन हुए और इस तरह उसने अपनी बहन निशा के और शिवानी के अकाउंट से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर किए और करीब डेढ़ लाख रुपये की रकम गेम में हार गया. अब निशा इस बात को लेकर परेशान है की मार्च में होने वाली उसकी शादी का खर्चा कैसे चलाएगी. निशा की मां की आंखों में बात करते हुए आंसू आ जाते हैं और यह कहती हुई बार-बार रो रही है कि उसकी बड़ी बेटी की मेहनत की कमाई पर पानी फिर गया. उसकी सारी कमाई लूट गई. अब उसकी शादी का खर्चा वह कैसे वहन करेगी, भिवाड़ी शहर में तो उसका कोई किसी से लेनदेन भी नहीं है.
अच्छे कपड़े भी नहीं खरीदे, भाई बहनों की पढ़ाई में लगाया पैसा
निशा ने बड़े ही भारी मन से बताया कि उसने कभी भी अपने लिए अच्छे कपड़े भी नहीं खरीदें. बहुत बार सहेलियों को देखकर उसके मन में भी अच्छे कपड़े खरीदने का मन करता था लेकिन अपनी इनकम और घर के खर्चे के साथ-साथ भाई-बहन की पढ़ाई में लग रहे पैसों को देखकर वह अपना मन मार कर रह जाती थी. निशा ने कभी भी टू बैडरूम सेट भी किराए पर लेने की नहीं सोची. मात्र 3 हजार रुपये महीना किराए का ही लेबर कॉलोनी में एक 8/10 का कमरा लेकर अपने तीन भाई बहन और मां के साथ रह रही है.