Rajgarh: CHC में बन रहे आउटडोर विंग का MLA ने किया निरीक्षण, डॉक्टर्स को दी चेतावनी
Advertisement

Rajgarh: CHC में बन रहे आउटडोर विंग का MLA ने किया निरीक्षण, डॉक्टर्स को दी चेतावनी

 विधायक जौहरी लाल मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बन रहे आउटडोर विंग का निरीक्षण कर ठेकेदार को समय पर भवन तैयार करने के निर्देश दिए. ठेकेदार के जरिए निर्माण कार्य धीमी गति से चलाने पर मीणा ने नाराजगी जाहिर की.

Rajgarh: CHC में बन रहे आउटडोर विंग का MLA ने किया निरीक्षण, डॉक्टर्स को दी चेतावनी

Rajgarh Laxmangarh: विधायक जौहरी लाल मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बन रहे आउटडोर विंग का निरीक्षण कर ठेकेदार को समय पर भवन तैयार करने के निर्देश दिए. ठेकेदार के जरिए निर्माण कार्य धीमी गति से चलाने पर मीणा ने नाराजगी जाहिर की.

उन्होंने कहा कि विकास में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी. उनके चिकित्सालय पर पहुंचने पर केवल दो चिकित्सक मौजूद मिले. जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए शर्मनाक  बाताया. साथ ही डॉक्टर्स को लापरवाही दिखाने पर वार्निग देने की बात कही. नगर पालिका व चिकित्सालय में पैसा लगाने से कुछ नहीं होगा. जब तक बिल्डिंग में चिकित्सक नहीं बैठेंगे, साफ सफाई नहीं होगी, उसकी देखरेख नहीं होगी,बिल्डिंग में सुंदरता नहीं आएगी.

यह भी पढे़ं- विवाहिता से मिलने हरियाणा से दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया आशिक, ग्रामीणों ने धुन दिया

साथ ही जनता से आग्रह किया कि आप भी जागरूक रहें जिससे कि विकास हो सके. उन्होंने कहा कि राजगढ़ कस्बे का चौमुखी विकास हो अलवर जिले पर चिकित्सालय में मिलने वाली सभी सुविधाएं राजगढ़ चिकित्सालय में उपलब्ध हो. उन्होंने चिकित्सकों को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण करुंगा. जो भी चिकित्सक अनुपस्थित पाया गया उसकी एब्सेंट ही नहीं लगेगी, उसको हाथों-हाथ यहां से रिलीव करवा दूंगा. सभी चिकित्सकों से निवेदन करता हूं कि वह समय पर आएं.

यह भी पढे़ं- विवाहिता से मिलने हरियाणा से दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया आशिक, ग्रामीणों ने धुन दिया

उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि जो भी मशीन चिकित्सालय में नहीं है. उसकी लिस्ट बनवाकर दें उनको विधायक कोटे से मंगवाया जाएगा.पैसा लाने की मेरी गारंटी है. काम आपको करना है.
इससे पूर्व मीना ने निर्माणाधीन ओपीडी विंग का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए दूसरी मंजिल का कार्य शीघ्र शुरू करने की बात कही. डॉ रमेश मीणा ने विधायक मीणा से चिकित्सालय के लिए एक सीवीसी, ऑटो एनालाइजर मशीन व आर्थो के लिए सीआर मशीन दिलवाने की मांग रखी. जिस पर विधायक मीणा ने सामान की लिस्ट बनवा कर देने की बात कही.

यह भी पढे़ं- दो भाइयों के विधवा भाभी से थे अवैध संबंध, अय्याशी के चक्कर में बड़े भाई को काट डाला

इस अवसर पर एसडीएम ओम प्रकाश मीणा, डॉ आरसी यादव, डॉ बिजेंद्र मीणा, डॉ महेश मीणा, डॉ शैलेंद्र शर्मा, डॉ सिद्धार्थ शर्मा व शिक्षाकर्मी गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Trending news