Rajasthan Crime: दहेज को लेकर विवाहिता को किया जा रहा था टॉर्चर, महिला ने लगा ली फांसी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2554218

Rajasthan Crime: दहेज को लेकर विवाहिता को किया जा रहा था टॉर्चर, महिला ने लगा ली फांसी

Rajasthan Crime: राजगढ़ थाना क्षेत्र के पिनान में देर रात्रि विवाहिता ने फांसी लगा ली. सुसाइड के बाद ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

Rajasthan Crime: दहेज को लेकर विवाहिता को किया जा रहा था टॉर्चर,  महिला ने लगा ली फांसी

Rajasthan Crime: राजगढ़ थाना क्षेत्र के पिनान में देर रात्रि विवाहिता ने फांसी लगा ली. सुसाइड के बाद ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में शव रखवा दिया गया है. 

वहीं चिकित्सालय में डीएसपी मनीषा मीना व थानाधिकारी रामजीलाल मीना मौके पर पहुंचे. थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने बताया कि रात्रि को विक्रम मीना ने मामले की सूचना दी कि उसकी बहन लक्ष्मी का ससुराल पिनान में है, जिसका विवाह 02 मई 2022 को हुआ था. उसे 1 वर्ष 6 माह की पुत्री भी है. 

भाई ने बताया कि लक्ष्मी को ससुराल वालों ने मार दिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, जहां मृतका लक्ष्मी का शव पड़ा था. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया. आज सुबह एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया एवं शव व घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए. 

 

इस सम्बंध में मृतका के भाई विक्रम मीना ने मामला दर्ज करवाया. उसने बताया कि उसकी बहन लक्ष्मी के ससुराल वालों ने दहेज के कारण उसे मार डाला. इस पर मामला दर्ज कर जांच राजगढ़ डीएसपी को सौंपी गई है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवा शव परिजनों को सौंप दिया है. 

 

थानाधिकारी ने बताया कि मृतका के भाई ने रिर्पोट में फांसी लगाकर हत्या करने की आशंका जाहिर की है, जो भी स्थिति होगी अनुसंधान में सामने होगी. पुलिस ने दहेज हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है.

Trending news