Trending Photos
Alwar: अलवर के मालाखेड़ा में मंत्री टीकाराम जूली और जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने ग्राम पहाडीबास सिरमौली और ग्राम पाडलिया बीजवाड नरूका में नवक्रमोन्नत महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन और गांव बीजवाड नरूका में मालीबास चौक तक सीसी रोड निर्माण कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्वक और निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में अनेक कदम उठा रही है जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में भी विद्यार्थियों को अंग्रेजी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में क्रमोन्नत कर रही है , जो ग्रामीण क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय हो रहे है. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों को सामाजिक समरसता के बारे में जानकारी दे ताकि शिक्षा के साथ-साथ उनका सामाजिक स्तर के ज्ञान में भी वृद्धि हो.
उन्होंने स्वागत समारोह में साफा व माला गांव के बुजुर्गों ईसब खां, दादा मिट्ठू, नबी खां को पहनाकर अनूठी पहल की शुरूआत की. मंत्री जूली ने ग्रामीणों की मांग पर पहाडीबास सिरमोली में आंगनबाडी भवन, पशु चिकित्सालय, राशन की दुकान तथा विधायक कोष से सरकारी विद्यालय में प्रार्थना स्थल के लिए टाईल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय यारपुर की ढाणी में चारदीवारी मालीबास सरकारी विद्यालय में चार भवन निर्माण, बीजवाड नरूका में नरेगा पथ तथा बीजवाड नरूका से सोहनपुर तक सडक बनवाने के लिए आश्वस्त किया.
इस अवसर पर उमरैण प्रधान दौलतराम जाटव, मालाखेडा प्रधान श्रीमती वीरमती देवी, उपप्रधान महेश सैनी, राहुल खान, बबल यादव, शमशेर, रज्जाक खां, आजाद खा, हाजी रमजू, लालाराम सैनी, भुल्ला खां, सम्मा खां, अनिल सैनी, हाजी जोरमल, हेमलता बैरवा, श्रीमती नरेन्द्र सावित्राी मीना, रामसहाय जाटव, शोभाराम, सदाराम, राजेन्द्र बैरवा, बाबूलाल, अलाउदीन, किशोरीलाल, चरणसिंह चौधरी, मोहनलाल, जयकिशन, आसू खां, नवाब खां, सुनील शर्मा, फकरू, अब्दुल खान , शेरमोहम्मद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति एवं आमजन उपस्थित रहे.
अपने जिले की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें ये भी हैं... Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को वृषभ और कुंभ को हो सकती है टेंशन, कन्या सेहत पर ध्यान दें
खबरें ये भी हैं... पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना