Alwar news: राजस्थान में अपराध के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के माध्यम से एक दर्जी को जान से मारने कि धमकी मिली है.
Trending Photos
Alwar news: राजस्थान में अपराध के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के माध्यम से एक दर्जी को जान से मारने कि धमकी मिली है.
कन्हैया लाल साहू की यांदे
जिसके बाद से राजस्थान के लोगों के मन में एक बार फिर से उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल साहू की बेरहम हत्या की यांदे ताजा हो गई हैं. दरअसल, अलवर के दर्जी सोहनलाल जाटव ने बताया की पोस्ट के माध्यम से उन्हें 13 दिन पहले हस्तलिखित जान से मारने की धमकी मिली. पत्र में यह भी लिखा था की उन्हें बम से उड़ा दिया जायेगा.
31 दिसंबर तक दुकान खाली करने कि धमकी
दर्जी जाटवा ने सदर पुलिस स्टेशन में शनिवार को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद से पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दिया. पत्र में जाटवा को धमकी मिली है की 31 दिसंबर तक अपनी दुकान खाली कर दे अन्यथा जान से जायेगा. इसके साथ ही पत्र में कहा की वह जगह अल्पसंख्यक समुदाय का है.
यह है मामला
जाटवा ने बताया कि उन्होंने 1971 में गांव में एक जमीन खरीदी थी.लेकिन प्रक्रिया पूरे होने के साथ उन्हें लोगों से कानूनी मामले का सामना भी करना पड़ा था. लेकिन बाद में एक समझौता हुआ, जिसमें जटावा को वहां एक दुकान बनाने की अनुमति मिली. जाटवा ने बताया 'जाटवा ने कई सालों तक इस दुकान में दर्जी के रूप में काम किया, लेकिन पिछले वर्ष दुकान को बालाजी स्टेशनर्स को किराए पर चढ़ा दिया.
जटावा को धमकी
जिसके जटावा को धमकी मिल रही है कि दुकान पर उसका कब्जा अवैध है, और उसे इसकी भरपाई करनी चाहिए और दुकान खाली कर देना चाहिए.
मामले की जांच
पुलिस के मुताबिक चिकानी पोस्ट ऑफिस से किसी ने 13 नवबंर को ही पत्र भेजा गया लेकिन उसकी डिलिवरी अब हुई है. मामले की जांच की जारही है.