अवैध रूप से रखे 46 कमर्शियल सिलेंडर जब्त, डीएसओ नरुका के नेतृत्व में कार्रवाई
Advertisement

अवैध रूप से रखे 46 कमर्शियल सिलेंडर जब्त, डीएसओ नरुका के नेतृत्व में कार्रवाई

 जिला कलक्टर जितेंद्र सोनी के निर्देशानुसार बुद्धवार को व्यावसायिक सिलेण्डरों का अवैध भण्डारण को रोकने के लिए अलवर शहर में कार्रवाई की गई , डीएसओ जितेंद्र नरुका के नेतृत्व में पहुंची टीम ने एक कैटर्स के यहां से 46 अवैध रूप से भंडारण किये हुए कमर्शियल सिलेंडर जब्त किए हैं. 

अवैध रूप से रखे 46 कमर्शियल सिलेंडर जब्त, डीएसओ नरुका के नेतृत्व में कार्रवाई

 अलवर: जिला कलक्टर जितेंद्र सोनी के निर्देशानुसार बुद्धवार को व्यावसायिक सिलेण्डरों का अवैध भण्डारण को रोकने के लिए अलवर शहर में कार्यवाही की गई , डीएसओ जितेंद्र नरुका के नेतृत्व में पहुंची टीम ने एक कैटर्स के यहां से 46 अवैध रूप से भंडारण किये हुए कमर्शियल सिलेंडर जब्त किए हैं.

डीएसओ ने जानकारी दी इन दिनों शादियों के सीजन के चलते खासकर कैटर्स कमर्शियल सिलेंडरों का अवैध रूप से भंडारण कर लेते है , जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर आज कार्यवाही की गई ,टीम ने आज कई स्थानों पर जाकर कार्यवाही की जिसमे अग्रवाल केटर्स के अवैध गोदाम ,राजेन्द्र सिंह के मकान शालीमार बाग, कंगालहाथा, कटी घाटी पर व्यावसायिक सिलेण्डरों का अवैध भण्डारण पाया गया , जहा से 46 कमर्शियल सिलेंडर जब्त किए गए है.

यह भी पढ़ें: आज से जयपुर एयरपोर्ट बना साइलेंट एयरपोर्ट, उड़ान और बोर्डिंग के लिए अनाउंसमेंट नहीं

आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी

इस दौरान टीम द्वारा मौके पर उपस्थित विनोद अग्रवाल मालिक अग्रवाल कैटरर्स के उक्त गोदाम की जांच की गई तो मौके पर 46 व्यवसायिक सिलेण्डर, 28 बडे रेग्यूलेटर तथा 9 छोटे रेग्यूलेटर कब्जे में लिया और गैस एजेंसी के प्रतिनिधि को सुपुर्द किया गया , जांच दल में इंस्पेक्टर रणघीर सिंह, प्रवर्तन अधिकारी, विनोद जुनेजा, प्रवर्तन अधिकारी, प्रशांत यादव, प्रवर्तन अधिकारी, हरि प्रसाद, प्रवर्तन अधिकारी एवं अशोक कुमार शर्मा प्रवर्तन अधिकारी सम्मिलित रहे।
जिले में घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्य में दुरूपयोग को रोकने के लिए आगामी दिवसों में भी कार्यवाही जारी रहेंगी.

Trending news