Alwar News: अलवर में सरिस्का टाइगर रिजर्व सैलानियों से गुलजार रहा है. सिलीसेढ़ झील ,जयसमंद बांध, बाला किला और सरिस्का का बफर जोन में पर्यटकों जमावड़ा लगा रहा.जहां लोगों ने सिलीशेड में वोटिंग का आनंद उठाया.
Trending Photos
Alwar News: नए साल का जशन मनाने के लिए देसी-विदेशी सैलानियों से अलवर का सरिस्का टाइगर रिजर्व सैलानियों से गुलजार रहा. अलवर के सभी पर्यटन स्थल सैलानियों से फुल रहे. सिलीसेढ़ झील ,जयसमंद बांध, बाला किला और सरिस्का का बफर जोन में पर्यटकों जमावड़ा लगा रहा.जहां लोगों ने सिलीशेड में वोटिंग का आनंद उठाया.
वहीं, सरिस्का टाइगर रिजर्व में 1485 सैलानियों ने जंगल सफारी का आनंद लिया.सुरक्षा व्यवस्था के लिए अन्य वनकर्मियों को भी लगाया गया. वहीं सरिस्का अभ्यारण में जाने वाले सभी वाहन फुल रहे.इसके अतिरिक्त भी बाहर से जिप्सी और लगानी पड़ी.17 विदेशी पर्यटकों ने जंगल सफारी का आनंद लिया. वही देश के पर्यटकों में ज्यादातर संख्या दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश के लोगों की रही.
पूरे दिन वाहनों की चहल पहल रही और जंगल में वाहनों की लंबी कतार लग गई.क्योंकि जिप्सी की ऑनलाइन बुकिंग पहले से ही 5 जनवरी तक फुल है. ऐसे में पर्यटकों को केटरा से सफारी करनी पड़ी.रविवार को सुबह और शाम की पारी में सदर गेट से 1073 भारतीय वा 9 विदेशी पर्यटकों ने सफारी की.इसी तरह टहला गेट से 262 भारतीय 8 विदेशी पर्यटकों ने जंगल घूमा.अलवर बफर जोन में भी 133 पर्यटकौ ने सफारी की.टहला व सरिस्का के आसपास के होटल व रिजॉर्ट भी फुल रहे.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: घने कोहरे के साथ नए साल की शुरुआत, राजस्थान में 48 घंटे के अंदर शीतलहर बरपाएगी कहर!