Alwar News: अलवर के सदर थाना पुलिस ने थाने में कुक का काम करने वाले तेज सिंह की बेटी की शादी में 1 लाख 11 हजार 111 रुपये का भात भरा और शादी के लिए बेड, बर्तन समेत कई सामान दिए.
Trending Photos
Alwar News: राजस्थान में अलवर के सदर थाना पुलिस ने थाने में कुक का काम करने वाले तेज सिंह की बेटी की शादी में 1 लाख 11 हजार 111 रुपये का भात भरा और शादी के लिए बेड, बर्तन समेत कई सामान दिए. सदर थाना के इंचार्ज अरुण पूनिया ने बताया कि सदर थाने में तेज सिंह पिछले 35 साल से कुक का कार्य कर रहा है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: पर्यावरण संरक्षण के लिए सड़क पर उतरेगा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा
इसके प्रति हमारा फर्ज बनता है कि उनकी बेटी की शादी में हम उनके भाई बनकर जाए. तेज सिंह की मेहनत और कुशलता से थाने का सभी स्टाफ प्रभावित है. अभी 8 दिन पहले तेज सिंह ने मुझे चेंबर में आकर शादी का कार्ड दिया था.
तब मेरे और मेरे स्टाफ के जहन में यह बात आई कि हम तेज सिंह की बेटी की शादी में उनके भाई बनकर भात भरें. वहीं भरी आंखों से कुक तेज सिंह ने बताया कि मेरी बेटी की शादी की सूचना जैसे ही थाने के स्टाफ को पता लगी, तो सभी स्टाफ ने मेरा बहुत अच्छा सहयोग किया. मैं इनका हमेशा आभारी रहूंगा.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
रामगढ़ उपखण्ड के ललावंडी के समीप रूपारेल नदी के बहाव क्षेत्र में 1996 की आई बाढ़ के बाद एनीकट का निर्माण सरकार के द्वारा करवाया गया था. जिन्हें अब भूमिकाओं के द्वारा भूमि पर कब्जे की मंशा से एनीकट को तोड़कर निर्माण किया जा रहे हैं. जिनकी शिकायत 16 दिसंबर को उपखंड अधिकारी रामगढ़ को भी दी जा चुकी है.
इसके बाद भी इस स्थान पर किए जा रहे निर्माण को अभी तक रोका नहीं गया. जबकि गोविंदगढ़-रामगढ़ सड़क मार्ग से अधिकारी, नेता जैसे लोग प्रतिदिन होकर निकल कर जाते हैं और वहां पर इस निर्माण को देख भी रहे हैं. इस नजर अंदाजी से भू-माफिया के हौसले बुलंद हैं और लगातार वह इस प्रकार के कार्य को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं.