अलवर: कैपिटल गलेरिया मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम, हिरासत में कई लड़के-लड़कियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1419657

अलवर: कैपिटल गलेरिया मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम, हिरासत में कई लड़के-लड़कियां

अलवर शहर के मनु मार्ग स्थित कैपिटल गलेरिया मॉल में चलने वाले स्पा सेंटरों पर पुलिस ने रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान स्पा सेंटर से बड़ी संख्या में युवक-युवती पकड़े गए हैं. इनमें बड़ी संख्या में कॉलेजों में पढ़ने वाले युवक युवती शामिल है. पुलिस ने सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

अलवर: कैपिटल गलेरिया मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम, हिरासत में कई लड़के-लड़कियां

Alwar: कोतवाली थानांतर्गत अलवर में मनुमार्ग स्थित कैपिटल गलेरिया मॉल में आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने मॉल में स्थित कैफे और स्पा सेंटर की आड़ में चल रही अनैतिक गतिविधियों में लिप्त करीब एक दर्जन युवक युवतियों को हिरासत में लिया है.

एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर सीओ साउथ हरि सिंह घायल के नेतृत्व में अलवर कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में चल रहे अनैतिक कैफों और स्पा सेंटरों पर कार्रवाई करते हुए दर्जनभर युवक-युवतियों को हिरासत में लिया. 

यह भी पढ़ें- प्यार में पागल युवती ने युवक पर डाला 5 लीटर तेजाब, बोली- मेरा नहीं हुआ, तो किसी का नहीं होने दूंगी

अलवर शहर के मनु मार्ग स्थित कैपिटल गलेरिया मॉल में चलने वाले स्पा सेंटरों पर पुलिस ने रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान स्पा सेंटर से बड़ी संख्या में युवक-युवती पकड़े गए हैं. इनमें बड़ी संख्या में कॉलेजों में पढ़ने वाले युवक युवती शामिल है. पुलिस ने सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस द्वारा नाबालिग युवक युवतियों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही अन्य स्पा सेंटरों की जांच पड़ताल भी की गई. इस दौरान मॉल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया कई संचालक मौके से भागने में सफल हो गए. पकड़े गए सभी युवक और युवतियों को पुलिस कोतवाली थाना लेकर पहुंची. इस दौरान तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई.

सीओ ने दी यह जानकारी
सीओ साउथ हरि सिंह घायल ने बताया कि विगत कुछ दिनों से पुलिस को मॉल के बाहर और अंदर चलने वाले कई स्पा सेंटर और कैफों में गलत काम होने जानकारी मिल रही थी. एसपी तेजस्वीनी गौतम ने पुलिस की विशेष निगरानी टीम बनाकर लगातार रेकी करवाई. सोमवार सुबह इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस दल ने एक साथ मॉल में चलने वाले करीब एक दर्जन से ज्यादा कैफों और स्पा सेंटर पर कार्यवाही करते हुए अनैतिक गतिविधियों में लिप्त करीब एक दर्जन युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया शहर में अनैतिक कार्य करने वाले होटल, कैफे और स्पा सेंटरों पर लगातार सतत कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- शुक्र देव ने किया तुला में प्रवेश, इन राशियों के शुरू हुए अच्छे दिन, खूब होगा मुनाफा

Trending news